NATIONAL NEWS

खिलौना गन से डॉक्टर का घर लूटने पहुंचा बदमाश:75 साल की सास ने झपटकर हाथ पकड़ा, बहू ने गन छीनी; घबराया लुटेरा धक्का देकर भागा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

खिलौना गन से डॉक्टर का घर लूटने पहुंचा बदमाश:75 साल की सास ने झपटकर हाथ पकड़ा, बहू ने गन छीनी; घबराया लुटेरा धक्का देकर भागा

फिजिशियन डॉक्टर के घर में लूट के इरादे से खिलौने की गन लेकर घुसे लुटेरे को उलटे पांव भागना पड़ा। सास-बहू ने मिलकर उसे पकड़ लिया। घबरा कर लुटेरा अपनी गन वहीं छोड़कर भाग गया। 75 साल की सास बैडरुम में टीवी पर कथा देख रही थी। इतने में बदमाश घर में घुसा और उनकी कनपटी पर गन तान दी। धमकाते हुए रुपयों डिमांड करने लगा। कपड़े धो रही बहू बैडरुम में आई तो बदमाश को देख चौंक गई। जैसे ही उसका ध्यान भटका सास बदमाश पर झपट पड़ी। इधर बहू ने भी उसे पकड़ लिया। घबराता बदमाश अपनी गन छोड़कर भाग निकला। मामला कोटा के दादाबाड़ी थाना इलाके का शुक्रवार सुबह 11.30 बजे का है।

75 साल की तरुण लता बेडरूम बैठकर टीवी पर कथा देख रही थी। इसी दौरान बदमाश ने पास आकर उनकी कनपटी पर खिलौने की गन रख दी।

75 साल की तरुण लता बेडरूम बैठकर टीवी पर कथा देख रही थी। इसी दौरान बदमाश ने पास आकर उनकी कनपटी पर खिलौने की गन रख दी।

पढ़िए पूरा मामला सास तरूणलता की जुबानी

तरूण लता (75) ने बताया- दादाबाड़ी इलाके में डिस्पेंसरी के पास उनका मकान है। उनके पति डॉ. आरसी गुप्ता फिजिशियन हैं। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे घर में बाई खाना बनाकर घर से निकली थी। इसके बाद वह बेडरूम में टीवी पर कथा देखने लगी। इसी दौरान एक युवक अंदर घुस आया और उनकी कनपटी पर गन लगा दी और कहा- जान से मार दूंगा मुझे पैसे चाहिए। उनकी बहू अर्पिता (38) कपडे़ धो रही थी, इसी दौरान वह भी वहां पहुंच गई तो देखा कि बदमाश गन लेकर खड़ा था।

बदमाश ने कहा कि रुपए लेकर आओ… नहीं तो तुम्हारी सास को मार दूंगा। उसका जैसे ही ध्यान भटका मैं उसकी तरफ झपटी और बदमाश के हाथ पकड़ लिए। इसी दौरान बहू अर्पिता ने भी हिम्मत दिखाने हुए बदमाश को पकड़ लिया। वो घबरा गया और तुरंत वहां से भाग निकला। जाते-जाते उसने बाहर से कमरे की कुण्डी लगा दी थी।

सास ने जब लुटेरे के हाथ पकड़ लिए तो बहू ने भी झपट कर उसे दबोच लिया। घबराया लुटेरा वहां से भाग छूटा।

सास ने जब लुटेरे के हाथ पकड़ लिए तो बहू ने भी झपट कर उसे दबोच लिया। घबराया लुटेरा वहां से भाग छूटा।

बेडरूम में देखा तो माताजी पर गन ताने खड़ा था बदमाश

बहू अर्पिता ने कहा- मैं कपड़े धो रही थी, मुझे अंदाजा नहीं था कि घर में बदमाश घुसा है। मैं कपड़े धोने के बाद बैडरुम में आई ही थी कि मुझे बदमाश नजर आया। उसने मुंह पर मास्क लगा रखा था और हाथ में गन थी। मैं देख कर डर गई।

मैंने उससे कहा- यह क्या कर रहे हो तो उसने कहा- मुझे पैसे चाहिए। मेरी सास ने कहा कि इसे ऊपर से लाकर पैसे दे दे। मैंने हां की और जैसे ही कमरे से बाहर निकलने लगी तो लुटेरा बोला- अगर कमरे से बाहर निकली तो गोली चलाकर इसे (सास) मार दूंगा। मैंने कहा- बाहर जाऊंगी तभी तो पैसे लेकर आऊंगी। इतने में सास ने उसके हाथ को पकड़ लिया। मैं भी उसे पकड़ने के लिए झपटी और उसके हाथ से गन छीन ली। हम दोनों ने उसके हाथ पकड़ लिए लेकिन वह धक्का देकर भागा और जाते हुए बाहर का दरवाजा बंद कर दिया। उसके जाने के बाद हमने गन देखी तो मालूम चला यह खिलौने की बन्दूक थी।

कोटा के दादाबाड़ी इलाके में इसी मकान में लुटेरा खिलौने की गन लेकर घुसा था।

कोटा के दादाबाड़ी इलाके में इसी मकान में लुटेरा खिलौने की गन लेकर घुसा था।

बाहर गए थे बेटा और पति

तरूण लता ने बताया- मेरी आंखों का कुछ महीने पहले ही ऑपरेशन हुआ है तो मुझे कम दिखता है। जब बदमाश ने मेरे चेहरे के पास कनपटी पर गन रख दी। पहले तो लगा कि मेरा बेटा फैक्ट्री से आ गया। आवाज जानी पहचानी नहीं लगी तो मैंने कहा कौन हो?

तो उसने कहा कि मुझे पैसे चाहिए नहीं तो जान से मार दूंगा। वो तो गनीमत रही कि बहू समय पर आ गई और हम दोनों ने मिलकर बदमाश को भगा दिया। उन्होंने कहा- मेरा बेटा अमरदीप (40) सुबह 8 बजे डीसीएम फैक्ट्री चला गया था। वो वहां पर HR डिपार्टमेंट में है। डॉक्टर साहब भी आज ड्यूटी पर करीब 10 बजे चले गए थे। इसके बाद हम सास-बहू ही घर पर थे। घटना के बाद मैंने डॉक्टर साहब को कॉल किया और उन्हें बुलाया। हालांकि, हम दूसरे कमरे से तब तक बाहर आ गए थे।

काली जैकेट में मकान से निकलकर भागता हुआ लुटेरा। पुलिस CCTV के आधार बदमाश की तलाश कर रही है।

काली जैकेट में मकान से निकलकर भागता हुआ लुटेरा। पुलिस CCTV के आधार बदमाश की तलाश कर रही है।

सीसीटीवी में नजर आ रहा बदमाश

डॉ. आरसी गुप्ता के मकान में कोई कैमरा नहीं लगा हुआ है। आस पास के घरों में सीसीटीवी लगे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैमरों को खंगाला तो बदमाश 11 बजकर 52 मिनट पर घर से बाहर भागता नजर आ रहा है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। माना जा रहा है कि घर से कोई सौ मीटर की दूरी पर वह बाइक खड़ी करके वारदात को अंजाम देने पहुंचा था। डॉ. आरसी गुप्ता पिछले कई दिन से घर पर ही थे, उनकी तबीयत खराब थी, शुक्रवार को तबीयत ठीक हुई तो काम पर निकल गए।

दादाबाड़ी पुलिस का कहना है की घटना में यह वाली खिलौना बंदूक थी, असली रिवॉल्वर नहीं थी। जिसे महिला ने ही छीन लिया था। पुलिस आरोपी की पहचान और धरपकड़ का प्रयास कर रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!