गगनयान मिशन के पहले ट्रायल में क्या-क्या करेगा इसरो? 8.8 मिनट वाला प्रोग्राम जान लीजिए
श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) में गगनयान के पहले इनफ्लाइट एबॉर्ट और क्रू मॉड्यूल रिट्रीवल टेस्ट की तैयारी हो रही है। एसडीएससी ने क्रू एस्केप सिस्टम और क्रू मॉड्यूल के साथ एक विशेष परीक्षण वाहन को इकट्ठा किया है, और इंजीनियर ईंधन भरने से पहले स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है।
हाइलाइट्स
- गगनयान के पहले इनफ्लाइट एबॉर्ट और क्रू मॉड्यूल रिट्रीवल टेस्ट की तैयारी
- इसमें पैराशूट की तैनाती और मॉड्यूल की सुरक्षित रिकवरी का परीक्षण होगा
- श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर में परीक्षणों का दौर चल रहा है
श्रीहरिकोटा/नई दिल्ली: तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश सीमा पर एक पक्षी अभयारण्य, पुलिकट झील के पार श्रीहरिकोटा द्वीप की ओर ड्राइव करते हुए आप ध्यानमग्न हो जाएंगे। लेकिन जैसे ही आप द्वीप पर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) में प्रवेश करेंगे, आप लोग का हुजूम अलग-अलग काम में जुटा है। यहां हजार से अधिक कर्मचारी हैं। वैज्ञानिक और इंजीनियर छोटे-छोटे कॉन्फ्रेंस रूम्स में झुंड में बैठते हैं। कुछ सिमुलेशन देखते हैं तो कुछ अन्य इमारतों और पहले लॉन्च पैड के बीच आते-जाते रहते हैं। जहां एक छोटी सी रॉकेट खड़ी है। वह शनिवार को सुबह 8 बजे उड़ान भरने के लिए तैयार है।
गगनयान मिशन की लॉन्चिंग से पहले डेमो की तैयारी
रॉकेट ‘क्रू मॉड्यूल’ की एक रेप्लिका ले जाएगा। इसमें भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों का एक दल करीब दो साल बाद भारतीय धरती से अंतरिक्ष में जाएगा। लगभग एक मिनट बाद क्रू मॉड्यूल (सीएम) के साथ क्रू एस्केप सिस्टम (सीईएस) रॉकेट से अलग हो जाता है। सीईएस अगर 16.6 किमी की ऊंचाई तक पहुंच जाता है, तो माना जाएगा कि इसमें कोई समस्या है और इसरो के वैज्ञानिक इस मिशन को रद्द करते हुए क्रू मॉड्यूल को रॉकेट के प्रक्षेपण स्थल से लगभग 10 किमी दूर भेजेंगे। वे इसे ‘इनफ्लाइट एबॉर्ट डेमॉन्स्ट्रेशन’ कहते हैं।
मौसम के अनुकूल होने की आस
गुरुवार को जब टीओआई संवाददाता को स्पेसपोर्ट तक विशेष पहुंच दी गई, तब इसरो के वरिष्ठ अधिकारी एक बंद कमरे में मिशन की समीक्षा के लिए बैठक कर रहे थे, जिसके बाद प्रक्षेपण प्राधिकरण बोर्ड (एलएबी) शनिवार के मिशन के लिए अंतिम हरी झंडी देगा। एसडीएससी के निदेशक राजराजन ए ने कहा, ‘हम अंतिम जांच कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मौसम अनुकूल रहने पर हम निर्धारित समय के अनुसार प्रक्षेपण करेंगे।’ उन्होंने बताया कि क्रू एस्केप सिस्टम और क्रू मॉड्यूल के साथ विशेष परीक्षण वाहन को इकट्ठा किया गया है। सैकड़ों इंजीनियर ईंधन भरने (जो शुक्रवार को होगा) से पहले मॉडल का स्वास्थ्य जांच करने, जरूरी व्यवस्था करने और बारिश से सुरक्षा सुनिश्चित करने में व्यस्त हैं।
- मिशन गगनयान की कल लॉन्चिंगइसरो इन फ्लाइट एबॉर्ट परीक्षण से CES यानी क्रू इस्केप सिस्टम की जांच करेगा। साथ ही इस परीक्षण में नया विकसित किया गया टेस्ट वीइकल और क्रू मॉड्यूल के अलग होने और उसकी रिकवरी की जांच करेगा।
- मिशन का मकसद जान लेंदरअसल, इस मिशन के जरिए CES की जांच और टेस्ट वीइकल सब सिस्टम की जांच करनी है। इसके अलावा क्रू मॉड्यूल की जांच परख भी शामिल है।
- क्रू मॉड्यूल दख लीजिएइसरो दरअसल, क्रू मॉड्यूल के इजेक्शन और फिर उसकी रिकवरी का टेस्ट करेगा।
- श्रीहरिकोटा से होगा लॉन्चइसरो का मिशन गगनयान श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा। ये मानव रहित उड़ान परीक्षण फाइनल मिशन के लॉन्च होने से पहले की तैयारी है।
- कुछ यूं होगा टेस्टइस टेस्ट में क्रू इस्केप सिस्टम रॉकेट से अलग होकर 2 किलोमीटर दूर जाकर गिरेगा। नौसेना की टीम इसे समुद्र से रिकवर करेगी।
फुल टेस्ट की प्रक्रिया
उन्होंने बुधवार को मोबाइल टावर को लॉन्चपैड पर ले जाने वाली रॉकेट को ले जाने सहित फुल टेस्ट की प्रक्रिया भी पूरी की जबकि शुक्रवार को एक और पूर्वाभ्यास होना है। राजराजन ने कहा, ‘क्रू एस्केप सिस्टम नया है, इसलिए कई डिजाइनों की जांच करने की आवश्यकता है। यह पहला परीक्षण है जहां हम एक आपातकालीन परिस्थिति पैदा करके रियल टाइम में क्रू एस्केप सिस्टम की क्षमताओं की जांच करते हैं। इसमें पैराशूट की तैनाती और मॉड्यूल की सुरक्षित रिकवरी शामिल है।’
असली मिशन से पहले परीक्षणों का दौरा
इसरो वास्तविक मानवयुक्त मिशन से पहले कई और ऐसे परीक्षण करेगा। अब तक सभी एक्शन पहले लॉन्च पैड पर होते रहे, लेकिन गगनयान मिशन एसडीएससी में दूसरे लॉन्च पैड से प्रक्षेपित होगा। सेंटर डायरेक्टर ने कहा, ‘हमारे पास यह सुनिश्चित करने के लिए चौगुनी जांच प्रणाली है कि सब कुछ ठीक हो।’ अंतरिक्ष यात्रियों को लॉन्च वीइकल की ऊंचाई तक ले जाने के लिए एक क्रू इन्ग्रेस सिस्टम की शुरुआत करके संशोधन किए गए हैं। एसडीएससी ने एक क्रू एक्सेस प्लैटफॉर्म भी बनाया है, जहां से अंतरिक्ष यात्री एक फायर-प्रूफ बबल लिफ्ट के माध्यम से क्रू मॉड्यूल में प्रवेश करेंगे, जो तैयार है।
‘अब रोबोट नहीं.. चांद पर कदम रखेगा एक हिंदुस्तानी’, देखिए इसरो चीफ की बड़ी घोषणा
ऐसी चल रही है तैयारी
राजराजन ने बताया, ‘आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए हम एक जिप लाइन बनाएंगे जो एक टोकरी में अंतरिक्ष यात्रियों को लॉन्चपैड से 800 मीटर-1 किमी दूर ले जाएगी। एक बार सुरक्षित दूरी पर वो एक बबल लिफ्ट में बैठेंगे जो उन्हें एक बंकर में ले जाएगा। वो वहां लॉन्चपैड साफ होने तक लगभग सात घंटे सुरक्षित रूप से रह सकते हैं।’ क्रू एक्सेस प्लैटफॉर्म पर काम पूरा होने के साथ इसरो एक वाइट रूम पर काम कर रहा है जहां अंतरिक्ष यात्री क्रू मॉड्यूल में प्रवेश करने से पहले अपनी अंतिम तैयारी करेंगे। इसरो की अब तक की उपलब्धियों में चंद्रमा पर एक रोवर और मंगल ग्रह पर एक ऑर्बिटर भेजना शामिल है। गगनयान के साथ मिशन का उद्देश्य स्पेस में भेजे जाने वाले लोगों को सुरक्षित रूप से वापस लाना भी है।
2025 में लॉन्च होगा गगनयान मिशन… PM मोदी ने इसरो के साइंटिस्ट से समझा पूरा प्लान
8.8 मिनट तक चलेगा शनिवार का मिशन
➤ ‘इन-फ्लाइट एबॉर्ट डेमॉन्स्ट्रेशन’ 8.8 मिनट तक चलेगा।
➤ यह 1.2 माच (1,482 किमी प्रति घंटा) पर चढ़ाई के दौरान एक गर्भपात जैसी स्थिति का अनुकरण करेगा।
➤ क्रू एस्केप सिस्टम (सीईएस) क्रू मॉड्यूल (सीएम) के साथ 11.7 किमी की ऊंचाई पर टेस्ट वाहन (टीवी) से अलग हो जाता है।
➤ एबॉर्ट सिक्वेंस खुद से सीईएस, सीएम सेपरेशन 16.6 किमी पर शुरू होगा।
➤ श्रीहरिकोटा तट से लगभग 10 किमी दूर समुद्र में पैराशूट तैनात हो जाते हैं और सीएम नीचे गिर जाते हैं।
➤ भारतीय नौसेना की टीम स्प्लैशडाउन के बाद सीएम को बरामद करेगी, जबकि सीईएस और टीवी के हिस्से समुद्र में डूब जाएंगे।
Add Comment