NATIONAL NEWS

गहलोत ने ‘गुजराती और मारवाड़ी’ को लेकर मोदी को जमकर घेरा तो अमित शाह ने भी दिया करारा जवाब

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गहलोत ने ‘गुजराती और मारवाड़ी’ को लेकर मोदी को जमकर घेरा तो अमित शाह ने भी दिया करारा जवाब

Ashok Gehlot Vs Amit Shah Rajasthan Politics: राजस्थान चुनाव के लिए प्रचार अभियान थमने से पहले कांग्रेस-बीजेपी में जमकर जुबानी अटैक हुए। सीएम गहलोत ने कांग्रेस से मोर्चा संभाला और उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार दोनों पर अटैक किया। उधर बीजेपी से अमित शाह ने बागडोर संभाली और कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन रही। दोनों दिग्गजों ने क्या कुछ कहा, जानिए।

जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव में मतदान से दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने ‘मारवाड़ी और गुजराती’ के मुद्दे को लेकर मोदी पर जमकर निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अभिनेता हैं। गुजरात में कहा था कि मारवाड़ी की बात मत मानो लेकिन अब जब राजस्थान में वह आए हैं तो, यहां किसी ने नहीं कहा कि गुजराती यहां आ रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि ‘भाइयों और बहनों अगर आप गुजराती की बात मानोगे तो, मैं कहां जाऊंगा। मैं आपके पास ही आऊंगा। उन्होंने राजस्थानी भाषा में कहा कि ‘मैं थासू दूर कोनी।’

पीएम मोदी को किसी ने नीच नहीं कहा- गहलोत

सीएम गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदान से पहले मारवाड़ी और गुजराती का नया राग छेड़ दिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव के दौरान जब मैं वहां गया तो पीएम मोदी ने कहा कि मारवाड़ी की बात मत सुनो। राजस्थानी घूम रहा है। वह खुद को ओबीसी बताते हैं और कहते हैं कि उन्हें नीचे कह दिया। गहलोत ने कहा कि किसी ने उन्हें नीचे नहीं कहा है। लेकिन अब जब वे राजस्थान में आए हैं तो, हम तो नहीं कह रहे हैं कि गुजराती यहां आ रहे हैं।

‘चुनाव के बाद 5 साल तक चेहरा नहीं दिखाएंगे’

गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी और बीजेपी को जमकर निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार गिराने में फेल हो गए। यह झटका इन लोगों के लिए इतना भारी है कि उसकी टीस से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने हमला करते हुए कहा कि बीजेपी वाले 25 नवंबर तक मेहमान है। इसके बाद 5 साल तक भी शक्ल नहीं दिखाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी सहित कई नेताओं पर गहलोत ने जमकर हमला।

प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातें

1. ‘मैं आपका बेटा हूं आप वोट नहीं देंगे तो कहां जाऊंगा’

गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘इमोशनल कार्ड’ फेंकते हुए कहा कि मैं कोई बाहर का नहीं हूं। राजस्थान का ही रहने वाला हूं। आपका बेटा हूं। अगर आप वोट नहीं देंगे तो, मैं कहां जाऊंगा। मैं राजस्थान की जनता से कहना चाहता हूं कि मैं राजस्थान का ही हूं।

2. गुर्जर समाज को भड़काने के लिए कर रहे हैं राजनीति

गहलोत ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान राजेश पायलट को लेकर दिए गए बयान पर मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी गुर्जर समाज को भड़काना चाहती है। इसलिए अब स्वर्गीय राजेश पायलट के मुद्दे को लेकर आ रही है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि उनके राज में गुर्जर आंदोलन के दौरान 72 गुर्जर फायरिंग में मारे गए। सोहेला में गोली कांड में किसान मारे गए लेकिन मेरे राज में गुर्जरों पर गोली तो छोड़िए, लाठीचार्ज तक नहीं हुआ।

3. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर गहलोत का बड़ा हमला

सीएम गहलोत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को अरेस्ट करने की साजिश रची गई, लेकिन बीजेपी इसमें असफल रही। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में महादेव एप मामले में मुख्यमंत्री को फसाने का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ में एक्सपोज हो चुके हैं। अब राजस्थान में भी एक्सपोज होंगे।

4. गहलोत ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

गहलोत ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग पर भी बड़े सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मोदी भविष्यवक्ता हैं क्या जो कह रहे हैं कि गहलोत चौथी बार CM नहीं बनेंगे। खुद पीएम फिर बनने की बात कह रहे हैं। क्या चुनाव आयोग को दिखता नहीं है। यह क्या घोषणा हो रही है। गहलोत ने लाल डायरी को बीजेपी का षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि लाल डायरी कहां है। इसकी जांच होनी चाहिए।

5. गहलोत ने कहा हमारे विधायक बेईमान नहीं

गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने विधायकों की वकालत करते हुए कहा कि हमारे विधायक बेईमान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर विधायक बेईमान होते तो 40 दिन होटलों में नहीं बैठे रहते। पहली किस्त 10 करोड़ रुपए की मिल रही थी, इसे लेकर विधायक चले जाते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अमित शाह ने भी गहलोत को दिया करारा जवाब

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम अशोक गहलोत को जमकर करारा जवाब दिया। उन्होंने गहलोत के जादूगर होने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि इस बार जादू गहलोत नहीं, जनता दिखाएगी। जो 3 दिसंबर के बाद कांग्रेस को राजस्थान से गायब कर देगी। उन्होंने पायलट के प्रति सहानुभूति जताते हुए गहलोत से निवेदन किया कि गहलोत साहब! सचिन पायलट के लिए कम से कम दो वाक्य अच्छे तो बोल दीजिए। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। वहीं ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर किए सवाल पर अमित शाह ने कहा कि इसके लिए सबसे पहले हमने कमेटी गठित की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!