NATIONAL NEWS

गहलोत बोले- मेरे विरोध का बदला भाई से ले रहे?:कहा- मैं 50 साल से राजनीति कर रहा हूं, कल के लोग क्या डराएंगे-धमकाएंगे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*गहलोत बोले- मेरे विरोध का बदला भाई से ले रहे?:कहा- मैं 50 साल से राजनीति कर रहा हूं, कल के लोग क्या डराएंगे-धमकाएंगे*
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के यहां सीबीआई छापा पड़ने पर सियासत तेज हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा- मैंने तो उल्टा CBI, ED और इनकम टैक्स प्रमुखों से 13 जून को मिलने का टाइम मांगा था। 15 जून को मुकदमा दर्ज हो गया और 17 जून को रेड हो गई। क्या अप्रोच है? यह समझ से परे है।सियासी संकट के समय भी ED की रेड हुई थी। मेरे भाई पिछले 40-45 साल से अपना काम करते हैं। हमारे परिवार में कभी सिस्टम रहा नहीं। मैंने राजनीति में इतना इंवोल्वमेंट रखा कि परिवार में शादी होती है तो भी एक वर्कर की तरह जाता हूं। गहलोत दिल्ली में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे।गहलोत ने कहा- मैं राहुल गांधी से ED पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन में शामिल होता हूं, तो इसका बदला मेरे भाई से क्यों लिया जा रहा है? उनका राजनीति से कोई संबंध नहीं है। उनके परिवार का कोई सदस्य राजनीति में नहीं है। यह समझ से परे है कि पहले ED और अब CBI उनके यहां पहुंच गई। इसे आम जनता भी लाइक नहीं करती। जितने ज्यादा लोगों को तंग करेंगे, उतना ज्यादा बैकलेश इनके लिए होगा।

*बोले- हम घबराने वाले नहीं हैं*
सीएम ने कहा- पीएम के भाई को कोई नहीं जानता उसी तरह मेरे भाई को नहीं जानते थे। परिवार के सदस्यों का क्या कसूर है? कोई राजनीति में भाग ले रहा है तो उसके परिवार पर सरकार का हमला, दबाव उचित नहीं कहा जा सकता। इससे हम घबराने वाले नहीं हैं।
मैं आज आया हूं, संडे को दिल्ली जाऊंगा। मंडे को वापस मूवमेंट में भाग लूंगा। आप सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर अत्याचार कर रहे हो। नेशनल हेराल्ड अखबार चलाने वाली कंपनी नोन प्रोफिट कंपनी है। आप एक रुपए का प्रोफिट ले नहीं सकते, तो मनी लॉन्ड्रिग कैसे हो गई?

*रगड़ाई पूरी होती है, तब नेता बनता*
भाई के बहाने खुद पर दबाव बनाने के सवाल पर गहलोत ने कहा- 50 साल से मैं राजनीति कर रहा हूं, क्या तो डराएंगे-धमकाएंगे, जो कल राजनीति में आए हैं। इनकी अभी रगड़ाई भी नहीं हुई है,क्योंकि ये बड़े-बड़े पद बिना रगड़ाई के आ गए।
चाहे BJP के हों चाहे कोई लोग हों, NSUI, यूथ कांग्रेस में लोग आते हैं तोi रगड़ाई पूरी होती है, तब नेता बनता है। इनकी पार्टी में भी कई लोग अचानक ऊपर से आ गए हैं। मोदी के नाम पर सरकारें आ गईं और बड़े-बड़े पद पर आ गए। रगड़ाई का मतलब ग्रूमिंग है, उसके बाद में वो कोई पद भी प्राप्त करते हैं तो फिर वो जिम्मेदारी के साथ में बिहेव करता है। वो फिर इस प्रकार की हरकतें नहीं करते हैं।

*CBI, ED और इनकम टैक्स प्रमुखों से टाइम मांगा जाएगा*
गहलोत ने कहा- मैं CBI, ED, इनकम टैक्स के हेड से फिर टाइम मांगूंगा। मैं मुख्यमंत्री और नागरिक के तौर पर उनको बताऊंगा कि देश में आपके बारे में क्या ओपिनियन बनी हुई है, क्यों बनी हुई है, क्या उनको सुनने में तकलीफ होती है क्या?
हम लोग आज मुख्यमंत्री हैं, प्रधानमंत्री हैं, जनता कोई बात कहती है, अच्छी भी लगती है, नहीं भी लगती है, तब भी लोकतंत्र में सुनी जाती है। तो ये तो ब्यूरोक्रेट हैं, इनको हमारी बात सुननी चाहिए, फैसला उनका खुद का है, पर सुनने में क्या ऐतराज है? मैं उनको सुनाना चाहता हूं, समझाना चाहता हूं जो मैं फील करता हूं, मुझे उनको टाइम देना चाहिए और नहीं देने का कारण मेरी समझ में नहीं आता है।गहलोत ने कहा- अगर हमने इसे नहीं रोका। प्रेम, भाईचारा और सद्भाव पैदा नहीं किया। विश्वास पैदा नहीं किया तो आग कभी भी लग सकती है। राहुल गांधी ने लंदन में कहा था कि देश के अंदर केरोसिन छिड़क दिया गया है। ये हालात बन गए हैं। इस रूप में आज देश चल रहा है, विस्फोटक स्थिति है। देश के अंदर खतरनाक खेल हो रहा है।

*मैंने पीएम से ​हाथ जोड़कर प्रार्थना की, लेकिन नहीं सुनी*
गहलोत ने कहा- मैंने कल हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री से अपील की। जो मांग सोनिया गांधी और 13 पार्टियों ने की, उन्होंने परवाह ही नहीं की। मैंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं। आप आगे आइए, देश आपकी बात सुनेगा। क्योंकि आप प्राइम मिनिस्टर चुने हुए हो। चाहे वो किसी कारण से चुने गए हों, वो अलग बात है। आप आकर देशवासियों को कहिए कि प्रेम-भाईचारा-शांति कायम रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!