NATIONAL NEWS

गहलोत सरकार ने खरीदी 30 गाड़ियां, अब चमचमाती नई गाड़ियों में दिखेंगे मंत्रीजी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


जयपुर: गणतंत्र दिवस पर मंत्री प्रभार वाले जिलों में ध्वजारोहण करने अब नई चमचमाती लक्जरी गाड़ियों से जाएंगे. जी हां सरकार ने 30 नई महिंद्रा की Alturas G4 गाड़ियों की खरीद कर ली है और अब मोटर गैराज विभाग में ये नई गाड़ियां आ गईं हैं. मंत्रियों की मांग और पुरानी इनोवा गाड़ियों के 2 लाख किलोमीटर या ज्यादा चलने के चलते कोरोना के कठिन समय में सरकार को यह खरीद करनी पड़ी है.
सरकार ने 30 नई महिंद्रा की Alturas G4 गाड़ियों की खरीद कर ली है. अब इनके नम्बर आने के बाद यह कभी भी मंत्रियों को दे दी जाएगी और माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के लिए मंत्री प्रभार वाले जिलों में नई गाड़ी से जा सकते हैं. 1 गाड़ी की कीमत 27 लाख रुपये है मलतब 30 गाड़ियों की कुल कीमत 8 करोड़ 10 लाख रुपये है.
यह है महिंद्रा की Alturas G4 के खास फीचर:
मंत्रियों को दूरदराज के इलाकों में दौरों पर जाना पड़ता है. कई बार गाड़ियां दुर्गम इलाकों में फंस जाती हैं. वहीं महिंद्रा की Alturas G4 बड़ी गाड़ी होने से इन समस्याओं से निजात मिल सकती है. मंत्रियों को ज्यादातर स्टाफ अपने साथ दौरे पर ले जाना पड़ता है. ऐसे में या सेवन सीटर गाड़ी काफी मुफीद मानी जा रही है. पुरानी गाड़ियों की हाइट कम होने के कारण गांव में गाड़ी नीचे भी टकरा जाती थीं. इस तरह की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ही इस बार बड़ी और ऊंची गाड़ी खरीदी गई है.
महिंद्रा की Alturas G4 की ऊंचाई 2.44 एमएम है जो इनोवा और सफारी गाड़ी से ज्यादा है. इसके साथ ही नई गाड़ी में 4 बाय 4 गियर वाली है. इसके चलते रेतीले इलाकों में फंसने पर गाड़ी ज्यादा सुगमता से निकल सकती है. इसके साथ ही इस गाड़ी में 6 एयर बैग हैं जो किसी भी तरह की दुर्घटना पर ज्यादा बचाव करते हैं.
इसलिए है जरूरत:
सरकार का नई गाड़ियां खरीद का क्राइटेरिया पुरानी गाड़ी के 2 लाख किलोमटर चलने या 8 साल पुरानी होने का है. अभी की इनोवा गाड़ी में ज्यादातर गाड़ियां दो लाख किलोमीटर से भी ज्यादा चल चुकी हैं. हालांकि नई गाड़ियां लाने को लेकर पिछले वर्ष तैयारी की गई थी लेकिन कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बीच बिगड़े आर्थिक हालातों की वजह से इस खरीद को स्थगित किया गया था. अभी यह तय नहीं है कि सीएम गहलोत जिस सफारी गाड़ी में सफर कर रहे हैं, उसे वे बदलेंगे या नहीं.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!