NATIONAL NEWS

गांधी दर्शन और महिला सशक्तिकरण विषयक वेबिनार से जुड़ी 86 गांधीवादी महिला सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर 11 अप्रैल। कस्तूरबा गांधी की जयंती के अवसर पर रविवार को ‘गांधी दर्शन व महिला सशक्तिकरण’ विषय पर राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जिला एवं उपखण्ड स्तर इसका आयोजन किया गया। इस वेबिनार में जिला स्तर से महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार, प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र समन्वयक मंजू नांगल, गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अनुराधा पारीक, प्रभा भार्गव, अरुणा भार्गव, पदमा व्यास, सोनिका सैन, रामेश्वरी चौधरी, सुमन सिंह, पार्षद अंजना खत्री, वसीम खिलजी सहित आदि शामिल हुए। वहीं उपखंड स्तर तक आयोजित कार्यक्रमों में 86 गांधीवादी महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं महिला जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती आयोजन समिति के समन्वयक संजय आचार्य ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023 तक 75 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी श्रृंखला में रविवार को यह आयोजन किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!