बीकानेर विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के लिए बीकानेर में विभिन्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
इनमे प्रातः 07.00 से 10.00 बजे तक
सेन्ट्रल स्कूल, मनीष गार्डन, शिवम होटल, होटल राजविलास हवेली, दुगर कॉलेज, बंसल बाजार विनसम स्कूल, शनि मन्दिर, मेडिकल ऑडिटोरियम, सादुलगंज, राज हवेली, बेबी हद, डॉ पिन्टू नाहटा, वीरा सेवा सदन का क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
प्रातः 07.00 से 08.30 बजे तक
भाटिया स्कूल के पास, गोलछा मौहल्ला, चित्रा आईस फैक्ट्री, भीनासर का क्षेत्र में तथा सांय 05.00 से 06.00 बजे तक गौतम सर्किल, डा अजीज अहमद, ब्रज वाटिका, सरस्वती पार्क, पोलोटेविनिक कॉलेज (छात्र), बॉयज आई.टी. आई. कॉलेज, बैंक स्ट्रीट के पीछे, कन्या आई.टी.आई. कॉलेज, हरयाणा भवन, पटेल नगर, बजरंग अखाड़ा, अजय पब्लिक स्कूल में बिजली बंद रहेगी।
Add Comment