बीकानेर, 21 अक्टूबर। मिठडिया गांव में गुरूवार को गुरु जम्भेश्वर भगवान के नव निर्मित मंदिर की कलश स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा की गई। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कार्यक्रम में शिरकत कर गुरु जम्भेश्वर भगवान के दर्शन किये व साधु संतो का आशीर्वाद ग्रहण किया ।
इस शुभ अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरू जम्भेश्वर भगवान द्वारा बताए गए नियमों का पालन करते हुए समाज विकास में सहयोग की बात कही।
भाटी ने मंदिर में नवीन भवन निर्माण हेतु विधायक निधि कोष से 10 लाख रुपये देने तथा ग्रामीणों की मांग पर मेघवालों का मोहल्ला मिठडिया में विधायक निधि कोष से 05 लाख की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की ।
इससे पहले मिठडिया गांव में विश्रोई समाज के आराध्य देव गुरू जम्भेश्वर भगवान मंदिर में कलश स्थापना की गई। समाजबंधुओं ने प्राणी मात्र की सेवा करने की बात कही, वहीं कहा की वृद्धजन अपने बच्चों व समाज के युवाओं का ध्यान रखते हुए भूले भटके को सही रास्ते पर लाए। वक्ताओं ने गुरू जम्भेश्वर भगवान द्वारा प्रतिपादित नियमों को विशेषकर पर्यावरण प्रेम को सर्वक्षेष्ठ बताया। साथ ही समाजबंधुओं ने नशामुक्ति व कुरूतियों को त्यागने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
Add Comment