गोल्डी बराड़ के नाम से व्यापारी को धमकी:बोला- दुकान खाली करो, नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे
व्यापारी की दुकान पर 22 नवंबर को अज्ञात लोगों ने हमला कर तोड़फोड़ कर दी थी।
अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर में एक व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी भरा यह फोन शुक्रवार रात व्यापारी के बेटे के पास आया। फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का लेफ्ट हैंड बताया और धानमंडी की एक दुकान खाली करने के लिए कहा। दुकान खाली नहीं करने पर उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। व्यापारी ने इस संबंध में शनिवार शाम को रायसिंहनगर थाने में मामला दर्ज करवाया।
अनूपगढ़ जिले का रायसिंहनगर थाना।
दुकान मालिक से है किराया विवाद
रायसिंहनगर के वार्ड 22 के रहने वाले अनिल कुमार पुत्र बनारसीदास अरोड़ा की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। इसमें कहा गया है कि वह शहर की पुरानी धानमंडी में किराना का व्यापार करता है। उसने एक दुकान किराए पर ले रखी है। इसके किराए को लेकर उसका दुकान मालिक से विवाद है। अनिल कुमार ने बताया कि 5 जनवरी को उसके बेटे मनीष के फोन पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ का लेफ्ट हैंड बताया और धानमंडी की दुकान खाली करने के लिए कहा। 5 जनवरी शाम तक दुकान खाली नहीं होने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
एक पखवाड़े पहले हुई थी तोड़फोड़
व्यापारी की दुकान पर 22 नवंबर को अज्ञात लोगों ने हमला कर तोड़फोड़ कर दी थी। उस समय भी व्यापारी ने मामला दर्ज करवाया था। 5 जनवरी को आई कॉल को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। व्यापारी का दुकान मालिक बजरंग लाल से विवाद है। दुकान मालिक के भी इस दुकान अब अन्य को बेच देने की जानकारी मिली है।
Add Comment