



बीकानेर। ग्राम पंचायत खारा ने अधीक्षक अभियंता,जलदाय विभाग,बीकानेर को आज चक ढाणियो सहित गाँव को जल जीवन मिशन पेयजल योजनान्तर्गत लाभान्वित करने हेतु मांग पत्र दिया।
इस अवसर पर केन्द्र सरकार के निरीक्षण दल के अधिकारीगण को साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियो को आगाह किया कि खारा गाँव का पेयजल पानी चक ढाणियो को देवो ढाणी -ढाणी दो लेकिन किसी औधोगिक प्रयोजनार्थ और गाँव से बाहर कतई नही जाने देगे।
इस अवसर पर अधीक्षक अभियंता सहित जलदाय विभाग की पूरी टीम, ग्राम पंचायत सरपंच सहित, वार्डपंच गण ,ग्राम विकास अधिकारी,कनिष्ण सहायिका,कनिष्क तकनीकी सहायक, सहायक अभियंता मुकेश जी सहित चको के भाई रेवन्त राम चान्दोरा ,कल्याण सिंह सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे
इस दौरान स्वच्छ पेयजल संचालन के कई बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा हुई
चक ढाणियो को तीन नए जोन बनाकर लाभान्वित करने का केन्द्रीय दल ने अधीक्षक अभियंता को निर्देशित किया
ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 01 की समस्या बरसाती पानी निकासी हेतु सहायक अभियंता ने मौका निरीक्षण किया व जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
Add Comment