5 अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर पति-पत्नी और बेटी के साथ लोहे के सरियों से मारपीट की और उन्हें अधमरा कर नगदी और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।
जिले के सारोला कला के उमरिया गांव में बीती रात करीब 1:30 बजे डकैती डालने एक घर में घुसे 5 अज्ञात बदमाशों ने पति-पत्नी और बेटी के साथ लोहे के सरियों से मारपीट की और उन्हें अधमरा कर नगदी और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। सभी घायलों का इलाज झालावाड़ के जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम भी सबूत जुटा रही है।
परिजनों ने हमले में घायल लोगों को झालावाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
झालावाड़ अस्पताल में भर्ती घायल सारोला थाना क्षेत्र के उमरिया गांव निवासी रामराज (48)पुत्र गंगाराम धाकड़ ने बताया कि रात को करीब 1:30 बजे अचानक करीब पांच बदमाश उनके घर में घुस गए। उन्होंने पास के ही परिवार के अन्य लोगों के कमरों और अकेली सो रही बेटी के कमरे की कुंडी लगा दी। इसके बाद उन्होंने 1 लाख की नगदी और सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए।
बदमाशों के हमले में घायल हुई 6 साल की पायल।
पीड़ित ने बताया- इस बीच हमारी नींद खुल गई, तो बदमाशों ने हमारी आवाज सुन ली। जिस पर उन्होंने मेरे और पत्नी पर रजाई के ऊपर से ही लोहे के सरिए से 7-8 वार कर दिए। हमले में हमारे सिर और हाथों में गंभीर चोट आई है। जबकि छोटी बेटी पायल भी मौके पर सो रही थी। बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की और फरार हो गए। कुछ देर बाद परिजन और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और हमें सारोला अस्पताल लेकर आए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हमें झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार रामराज (48) पुत्र गंगाराम धाकड़, पत्नी दिलकश (43) और बेटी पल्लवी (6) का झालावाड़ जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वारदात के सबूत जुटाने मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही झालावाड़ से एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा और स्थानीय पुलिस अधिकारी मय जाब्ता गांव में पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम भी सबूत जुटा रही है।
Add Comment