DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

चंदा लेने जैसलमेर आए थे कश्मीरी:सरहद पर BSF ने पकड़ा, प्रतिबंधित एरिया में बिना परमिशन आने का चलेगा मुकदमा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

चंदा लेने जैसलमेर आए थे कश्मीरी:सरहद पर BSF ने पकड़ा, प्रतिबंधित एरिया में बिना परमिशन आने का चलेगा मुकदमा

जैसलमेर

जैसलमेर। सरहदी इलाके में पकड़े गए दो कश्मीरी। - Dainik Bhaskar

जैसलमेर। सरहदी इलाके में पकड़े गए दो कश्मीरी।

जैसलमेर के सरहदी इलाके से पकड़े गए दोनों कश्मीरियों की संयुक्त जांच पूरी हो गई है। दोनों ने जांच में बताया कि वे अपने इलाके के मदरसों और मस्जिद के लिए चंदा लेने जैसलमेर आए थे। दोनों के पास से कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं होने पर अब सम थाना पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करेगी। दोनों कश्मीरियों पर प्रतितबंधित इलाके में बिना परमिशन आने का मामला चलेगा। सम थाना प्रभारी ऊर्जा राम ने बताया कि दोनों कश्मीरी पुंछ जिले के रहने वाले हैं। दोनों को सरहदी क्षेत्र में बिना परमिशन के घूमते सीमा सुरक्षा बल की 108 बीएन बटालियन के जवानों ने पकड़ा था।

बिना परमिशन प्रतिबंधित इलाके में पकड़े थे

ऊर्जा राम ने बताया कि मोहम्मद रियाज (43) निवासी पुंछ, जम्मू और मकसूद अहमद (40) निवासी जिला पुंछ, जम्मू की संयुक्त जांच कमेटी में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ पूरी हो गई है। दोनों के पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे पुंछ के मदरसों और मस्जिद के लिए चंदा लेने जैसलमेर आए थे। उनकी जानकारी में नहीं था कि सरहदी इलाकों में जाने के लिए परमिशन लेनी पड़ती है। इसलिए वे बिना जानकारी के सम गांव से लगते सरहदी प्रतिबंधित रोजानियों की बस्ती में चले गए थे। वहां सीमा सुरक्षा बल ने उनको पकड़ा और सम थाना पुलिस को सौंपा।

सम थाना पुलिस ने उनको पूछताछ के बाद संयुक्त जांच कमेटी को सौंपा। सभी सुरक्षा एजेंसियों ने उनसे पूछताछ के बाद सम थाना पुलिस को सौंपा। अब सम थाना पुलिस ने दोनों पर बिना परमिशन के प्रतिबंधित इलाके में आने का मामला दर्ज किया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!