NATIONAL NEWS

चिकित्सकों ने किया सांकेतिक हड़ताल के द्वारा राइट टू हेल्थ बिल की विसंगतियों का विरोध

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान सरकार के राइट टू हेल्थ बिल को लेकर राजस्थान सहित जोधपुर के चिकित्सकों ने जताया रोष ,आई॰एम॰ए॰जोधपुर के सचिव डॉ सिद्धार्थ राज लोढ़ा ने बताया क़ि इंडीयन मेडिकल एसोसिएशन की राजस्थान शाखा के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील चुघ के आह्वान पर राजस्थान भर में आज निजी चिकित्सकों ने अपने चिकित्सालयों को बंद रखा , इसी के तहत जोधपुर के चिकित्सकों ने भी एसएन मेडिकल कॉलेज में एकत्र होकर रोष जताया चिकित्सकों का यह कहना था कि राइट टू हेल्थ बिल लाना चाहिए परंतु इस बिल में कई असंगतिया हैं जिनके बारे में चिकित्सकों से कोई भी चर्चा नहीं की गई है ,चिकित्सकों ने जब भी इस बिल का विरोध किया तो ,इसलिए किया कि इससे उनके हितों का टकराव हो रहा है चिकित्सक यह चाहते हैं कि सभी को स्वास्थ्य का अधिकार जरूर मिले पर चिकित्सकों के भी हितों का हनन ना हो इस बिल के अंदर इमरजेंसी शब्द को बिल्कुल भी परिभाषित नहीं किया गया है इस वजह से कोई भी मरीज किसी भी वक्त जब आएगा तो इमरजेंसी के नाम पर चिकित्सकों का शोषण करेगा और उनको परेशान करेगा चिकित्सकों में इस बात का इस बात की नाराजगी है कि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नही दिया।
18 जनवरी 2023 को जयपुर में हुई मीटिंग में भी निजी चिकित्सकों के संघों के प्रतिनिधियों की चिकित्सा सचिव के साथ हुई वार्ता भी बेनतीजा रही कल दिनांक 23 जनवरी 2023 को प्रवर समिति के समक्ष इस विधेयक को प्रस्तुत किया जाएगा चिकित्सक चाहते हैं कि प्रवर समिति इस विधेयक पर पुनः चर्चा करें और इसमें जो असंगतिया है वह हटाए।
आज मेडिकल कॉलेज में जोधपुर के समस्त निजी चिकित्सालय के संचालक एवं प्रमुख चिकित्सक उपस्थित हुए और उन लोगों को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राष्ट्रीय शाखा के उपाध्यक्ष डॉक्टर एसएन हर्ष ने संबोधित किया इस दौरान आई॰एम॰ए॰ राजस्थान के वाइस प्रेसिडेंट बी॰के॰आर्य ने सरकार एवं चिकित्सकों के बीच इस बिल के बारे में जो चर्चा चल रही है उसकी प्रगति के बारे में भी सभी को बताया इस सभा को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जोधपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ संजय मकवाना सचिव डॉ सिद्धार्थ राज अरोड़ा कोषाध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने भी संबोधित किया उनके साथ पूर्व अध्यक्ष आईएमए डॉक्टर पीएम मेहता पूर्व सचिव आई एम ए डॉक्टर सीके लोहरा भी उपस्थित थे , निजी चिकित्सा संघ से डॉ प्रशांत विश्नोई, डॉ प्रवीण जैन , डॉ सिधेश गौड ,डॉ ग़ुलाम अली,डॉ अजित कोठारी, डॉ प्रकाश चौधरी, डॉ पृथ्वीसिंह चौधरी, डॉ रामेश्वर सीवर, डॉ कुसुम अग्रवाल ,डॉसुरेंद्र अग्रवाल , डॉ संगीता लोढ़ा, डॉ रवि इनानिया, डॉ भूषण हाथी,डॉ धारीवाल समेंत अनेक चिकिसको ने मीटिंग में भाग लियासभी चिकित्सक इस बात पर एक राय थे की सरकार इस बिल को जरूर लाएं वह भी मरीजों के हित के लिए ही बने हैं परंतु चिकित्सकों का हित भी देखा जाए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!