बीकानेर । बिन्नानी गर्ल्स कॉलेज नाथूसर गेट बीकानेर में आयोजित संपूर्ण चिकित्सा शिविर में कॉलेज में अध्यनरत छात्राओ का नेत्र व बीपी , हीमोग्लोबिन जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमे 121 छात्राओ में से 21 छात्राओ में नेत्र दृष्टि दोष पाया गया।
शिविर संयोजक डॉ एल के कपिल ने बताया नेत्र दोष पाए गए बच्चो के इलाज हेतु कॉलेज प्रशासन द्वारा माता पिता को सूचित किया गया है ताकि अभिभावक बच्चो का समय पर इलाज करवा सके।

चिकित्सक डॉ अनंत शर्मा ने बताया की आज की आधुनिकता में माता पिता द्वारा अपने समय को अपने बच्चों को नही देकर उन्हें मोबाइल दे देते हैं एवम बच्चो के निरंतर मोबाइल और टीवी देखने से उनकी आंखों की ग्रोथ पर असर पड़ता है, फलस्वरूप उनमें नेत्र दोष उत्पन होता है। अभिभावकों को भी समय समय से बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण करवाना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार के रोग का पता लगने पर प्रारंभिक स्तर पर उसकी रोकथाम की जा सके।
शिविर में संयोजक डॉ लवलीन कपिल , नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अनंत शर्मा , डॉक्टर वैभव पंवार, हर्षवर्धन ऋषभ, नर्सिंग स्टाफ भवानी जी , समस्त स्कूल स्टाफ व छात्राओ आदि का संपूर्ण सहयोग रहा।
Add Comment