NATIONAL NEWS

चुनावी तस्वीर या फिर जनता से प्रेम…विधायक हुड़ला की अजीब तस्वीर, बुजुर्ग के जूतों की पॉलिश करते आए नजर ! देखे विडियो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
चुनावी तस्वीर या फिर जनता से प्रेमविधायक हुड़ला की अजीब तस्वीर, बुजुर्ग के जूतों की पॉलिश करते आए नजर

जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेता जीतने के लिए अपनी आखिरी उम्मीद तक लड़ रहे है, चाहे उन्हे कुछ भी करना पड़े. इसी बीच राजस्थान के महुआ से विधायक ओम प्रकाश हुड़ला (MLA Om Prakash Hudla) लगातार हमेशा चर्चाओं में रहते हैं.

गांधी जयंती की संध्या को विधायक ओम प्रकाश हुड़ला (MLA Om Prakash Hudla) की एक चर्चित तस्वीर सामने आई. जिसमें विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्ग मतदाताओं के जूते की पॉलिश करते हुए नजर आ रहे हैं. महुआ पुलिस थाने के सामने टेंट लगाया गया, बाकायदा बैनर भी लगाया गया और उसके बाद विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का मोची अवतार देखने को मिला.

जूते की पॉलिश करते नजर आए विधायक

विधायक ओम प्रकाश हुड़ला (MLA Om Prakash Hudla) महवा में कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के जूते की पॉलिश करते हुए नजर आए. ऐसा नहीं है कि विधायक ओम प्रकाश हुड़ला की ऐसी तस्वीर पहली बार आई हो, पूर्व में भी विधायक ओम प्रकाश हुड़ला इसी तरह अपने क्षेत्र में मतदाताओं के बूट पॉलिश कर चुके हैं.

विधायक छोटा और मतदाता व कार्यकर्ता बड़े- विधायक हुडला

पूर्व में विधायक के द्वारा माली की दुकान पर सब्जी बेचने, किसान की फसल काटने सहित अनेक तस्वीर चर्चा का विषय बनी थी. लेकिन, अब चुनावी सीजन में एक बार फिर विधायक ओम प्रकाश हुड़ला मतदाताओं की बूट पॉलिश करते हुए नजर आ रहे हैं.

इसे लेकर विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का कहना है कि बूट पॉलिश करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को यह एहसास कराया जाए कि विधायक छोटा होता है और मतदाता व कार्यकर्ता बड़े होते हैं.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!