बीकानेर। एक बुजुर्ग को 17 नवंबर को चूरु सरकारी अस्पताल से रेफर होकर पी बी एम अस्पताल के एच वार्ड में इलाज हेतु भर्ती किया गया था।
चूरु सरकारी अस्पताल के डिस्चार्ज कार्ड पर लिखी जानकारी के अनुसार इनका नाम कमल सेन पुत्र हनुमान प्रसाद , उम्र 65 वर्ष निवासी- रामगडिया दरवाज़ा, चूरु लिखा हुवा है।
आज दिनांक 18.11.2023 को
सुबह क़रीब 08.45 बजे इलाज के दौरान इनका निधन हो गया है। इनका पार्थिव शरीर पी बी एम अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। इनके अंतिम संस्कार हेतु नियमानुसार 72 घंटे परिजनों का इन्तज़ार किया जाना है।
इनकी पहचान के साथ परिजन अभी तक नहीं मिल पाए है।असहाय सेवा संस्थान ने पहचान में सहयोग देने की अपील की है।
Add Comment