DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

जम्मू में तिरंगा यात्रा, लालकिले पर फुलड्रेस रिहर्सल…PHOTOS:स्वतंत्रता दिवस पर आएंगे 1800 खास मेहमान, इनमें किसान-मछुआरे और नर्स भी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जम्मू में तिरंगा यात्रा, लालकिले पर फुलड्रेस रिहर्सल…PHOTOS:स्वतंत्रता दिवस पर आएंगे 1800 खास मेहमान, इनमें किसान-मछुआरे और नर्स भी

श्रीनगर/दिल्ली

श्रीनगर में डल झील के पास से निकलती हुई तिरंगा यात्रा, जम्मू के 20 जिलों में इस यात्रा का आयोजन किया गया।

77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले रविवार को देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। श्रीनगर में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की है।

श्रीनगर में डल झील के पास से निकलती हुई तिरंगा यात्रा, जम्मू के 20 जिलों में इस यात्रा का आयोजन किया गया। - Dainik Bhaskar

इसके अलावा राजधानी दिल्ली में तीनों सेनाओं ने फुल ड्रेस रिहर्सल की। एयरफोर्स के ध्रुव हेलिकॉप्टर से तिरंगे पर फूल बरसाए गए। लालकिले पर होने वाले 15 अगस्त के कार्यक्रम में इस बार 1800 विशेष मेहमानों को बुलाया गया है। इनमें सरपंच, टीचर, नर्स, किसान, मछुआरे और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में लगे श्रमिक शामिल होंगे।

तिरंगा यात्रा और परेड रिहर्सल की तस्वीरें…

श्रीनगर: डल लेक से निकलती हुई तिरंगा यात्रा, जिसमें LG मनोज सिन्हा भी पहुंचे।

श्रीनगर: डल लेक से निकलती हुई तिरंगा यात्रा, जिसमें LG मनोज सिन्हा भी पहुंचे।

श्रीनगर : डल लेक से तिरंगा यात्रा बॉटनिकल गार्डन तक पहुंची।

श्रीनगर : डल लेक से तिरंगा यात्रा बॉटनिकल गार्डन तक पहुंची।

पुंछ: स्वतंत्रता दिवस से पहले सेना के जवान नियंत्रण रेखा (LoC) पर ड्रोन से नजर रख रहे हैं।

पुंछ: स्वतंत्रता दिवस से पहले सेना के जवान नियंत्रण रेखा (LoC) पर ड्रोन से नजर रख रहे हैं।

जयपुर : बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली में हिस्सा लिया।

जयपुर : बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली में हिस्सा लिया।

अहमदाबाद: गृहमंत्री अमित शाह और CM भूपेन्द्र पटेल ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई।

अहमदाबाद: गृहमंत्री अमित शाह और CM भूपेन्द्र पटेल ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई।

दिल्ली: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल करते जवान और कैडेट्स।

दिल्ली: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल करते जवान और कैडेट्स।

दिल्ली: लालकिले पर फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान स्कूली बच्चों ने 'नया भारत' लिखा।

दिल्ली: लालकिले पर फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान स्कूली बच्चों ने ‘नया भारत’ लिखा।

रिहर्सल के दौरान मिलिट्री हेलिकॉप्टर्स मार्क-III ध्रुव ने आसमान से फूल बरसाए।

रिहर्सल के दौरान मिलिट्री हेलिकॉप्टर्स मार्क-III ध्रुव ने आसमान से फूल बरसाए।

77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल के दौरान लाल किले पर तिरंगा फहराया गया।

77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल के दौरान लाल किले पर तिरंगा फहराया गया।

नदिया: स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारी के लिए एक लड़की ने अपना चेहरा तिरंगे से रंगा।

नदिया: स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारी के लिए एक लड़की ने अपना चेहरा तिरंगे से रंगा।

पटना: गांधी मैदान में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सेल्फी लेते बिहार पुलिस के जवान।

पटना: गांधी मैदान में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सेल्फी लेते बिहार पुलिस के जवान।

भोपाल: प्रतिभागियों ने साइकिल रैली 'राइड फॉर प्राइड' में हिस्सा लिया।

भोपाल: प्रतिभागियों ने साइकिल रैली ‘राइड फॉर प्राइड’ में हिस्सा लिया।

सूरत: स्वतंत्रता दिवस से पहले स्थानीय लोगों ने 'तिरंगा यात्रा' में हिस्सा लिया।

सूरत: स्वतंत्रता दिवस से पहले स्थानीय लोगों ने ‘तिरंगा यात्रा’ में हिस्सा लिया।

लालकिले पर 1800 खास मेहमान
मुख्य समारोह में इस बार सरपंच, टीचर, नर्स, किसान, मछुआरे, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में लगे श्रमिक, खादी सेक्टर वर्कर्स, नेशनल अवॉर्ड विनर टीचर, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के कर्मचारी आएंगे। इनके अलावा अमृत सरोवर प्रोजेक्ट और हर घर जल योजना के कर्मचारी, महाराष्ट्र के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 2 लाभार्थियों को भी लाल किले पर बुलाया गया है।

मोदी की अपील- हर घर तिरंगा कैंपेन में शामिल हों
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने लोगों से हर घर तिरंगा वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी फोटो अपलोड करने को भी कहा है।

LG सिन्हा पर महबूबा का तंज
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीडीपी अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग दावा करते हैं कि कश्मीर में तिरंगा उठाने के लिए कोई नहीं बचेगा, उन्हें रैली में उमड़ी भीड़ देखनी चाहिए थी।

इस पर महबूबा मुफ्ती ने पलटवार करते हुए कहा कि आज प्रशासन को तिरंगा ले जाने के लिए सुरक्षाकर्मियों की जरूरत है, जबकि प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1949 में आम लोगों के बीच ऐसा किया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!