जम्मू सीमा चौकी पर BSF के उपनिरीक्षक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक उपनिरीक्षक ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट यहां एक चौकी पर सोमवार को कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जब एक जवान सुबह करीब छह बजकर 35 मिनट पर रामदेव सिंह के कमरे में पहुंचा, तो वह वहां खून से लथपथ पड़े थे. पास में ही बंदूक भी पड़ी थी.अधिकारियों ने बताया कि सिंह 12वीं बटालियन में तैनात थे और बीएसएफ की एक पल्टन की कमान संभाल रहे थे. ऐसा संदेह है कि उन्होंने अपने सरकारी हथियार से खुद को गोली मार ली. उन्होंने बताया कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस जांच और बीएसएफ की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की जा रही है. सिंह राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले थे
Add Comment