जयपुर के पूर्व राजपरिवार की पार्टी में पहुंची पाॅप सिंगर:सिटी पैलेस में पद्मनाभ सिंह, गौरवी कुमारी के साथ पार्टी करती दिखीं
इंटरनेशनल पॉप सिंगर दुआ लिपा इन दिनों राजस्थान में घूम रही हैं। उन्होंने सिटी पैलेस में जयपुर पूर्व राजपरिवार की ओर से नए साल के सेलिब्रेशन के लिए दी गई पार्टी में शिरकत की। उनके साथ जयपुर के पूर्व राज परिवार के सदस्य भी नजर आए। सोशल मीडिया पर कई जगह इस सेलिब्रेशन के वीडियो शेयर किए गए हैं। इसमें दुआ लिपा के साथ सवाई पद्मनाभ सिंह, गौरवी कुमारी और अन्य राज परिवार के सदस्य नजर आ रहे हैं।
दुआ लिपा ने नए साल की फोटोज शेयर करते हुए लिख- मैं भारत में अपना साल समाप्त करके बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। यहां के सभी लोगों को धन्यवाद, जिन्होंने हमें इतना प्यार, दयालुता, आतिथ्य और उदारता दिखाई। यह अनुभव बेहद खास रहा है। मैं अपने परिवार के साथ यहां के जादू को अपने भीतर महसूस कर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। अब आने वाले साल के लिए तैयार हूं।
जयपुर पूर्व राजपरिवार की सदस्य गौरवी कुमारी के साथ दुआ लिपा।
सिंगर दुआ लिपा अपने परिवार के साथ भारत में छुट्टियां मनाने के लिए आई हैं। जहां वे खूब मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। वे राजस्थान के अलग-अलग शहरों में घूम रही हैं। इस विजिट के दौरान वे जंगल सफारी के साथ जोधपुर में उम्मेद भवन पैलेस, मेहरानगढ़ फोर्ट और ब्लू सिटी की नीली दीवारों के साथ नजर आई।
लिपा ने क्रिसमस जोधपुर में मनाया था। दुआ ने अपने सोशल मीडिया पर जोधपुर की गलियों में घूमने की फोटो शेयर कर लिखा था- हैप्पी हॉलीडेज फ्रॉम मी टू यू।
सिटी पैलेस में हुई नए साल की पार्टी में दुआ ब्लैक ड्रेस में पहुंची थीं।
दुआ लिपा के साथ उनका परिवार भी जयपुर पहुंचा था।
सिटी पैलेस में लोगों के साथ जमकर पार्टी करती दिखी थीं दुआ लिपा।
जयपुर पूर्व राजपरिवार की सदस्य गौरवी कुमारी के साथ दुआ लिपा।
दुआ लिपा ने सोशल मीडिया पर सिटी पैलेस की अलग-अलग फोटोज शेयर की।
नए साल पर सिटी पैलेस को लाइट्स से सजाया गया था।
जयपुर सिटी पैलेस में राजस्थानी अंदाज में दुआ लिपा का स्वागत किया गया था।
दुआ लिपा ने फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- मैं भारत में अपना साल समाप्त करके बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं।
राजस्थान में अपनी विजिट के दौरान दुआ लिपा ने सफारी भी की।
Add Comment