जयपुर के बिजनेसमैन को धमकी, 5 लाख की डिमांड:वॉट्सऐप मैसेज कर गोली मारने और बच्चों को किडनैप करने की दी धमकी
जयपुर में एक बिजनेसमैन को 5 लाख रुपए की वसूली के लिए धमकाया गया। पैसे नहीं देने पर वॉट्सऐप मैसेज कर गोली मारने और बच्चों के किडनैप की धमकी दी गई। आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बिजनेसमैन को धमकी देने वालों की तलाश कर रही है।SHO विष्णु खत्री ने बताया कि गुरुनानकपुरा राजपार्क निवासी अरविन्द्र सुखिजा (50) को धमकी दी गई है। राजपार्क में सुखिजा टेंड्स के नाम से उनका मोबाइल का बिजनेस है। रविवार दोपहर करीब 3:15 बजे उसके मोबाइल पर इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आया। जिसने अपना नाम विकीगिल दुबई लिखा था और कैलाश मांजू (जोधपुर का हिस्ट्रीशीटर) का मैसेज होना अंकित था। मैसेज देकर बिजनेसमैन अरविंद्र ने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया।
गोली मारने और किडनैपिंग की धमकी
कुछ देर बाद दूसरे इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आया। मैसेज में कल 12 बजे तक 5 लाख रुपए की व्यवस्था करने। पहले वाले मोबाइल नंबर को अनब्लॉक करना। 5 लाख नहीं देने की स्थिति में मुझे गोली मारने और मेरे बच्चों को उठाने की धमकी भरे मैसेज भेजे। धमकी देने वालों ने गोल्डी बरार, लोरेंस भाव और कैलाश भाव का मिलाप होना और मेरे बच्चों को उठाने की धमकी दी।
Add Comment