जयपुर में डॉक्टर को लूटकर भाग रहे बदमाश:नेपाल भागने की फिराक में थे; ड्राइवर को शक हुआ तो सीधे थाने ले गया
डॉक्टर पर हमला और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार लुटरों तक पुलिस के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार राजस्थान बॉर्डर क्रॉस करने का प्रयास कर रहे आरोपियों को भरतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार बदमाशों के गिरफ्त में आने की जानकारी के बाद जयपुर (वेस्ट) पुलिस भरतपुर रवाना हो गई है। इनसे आगे की पूछताछ जयपुर में की जाएगी।
मामला जयपुर के पॉश इलाके हनुमान नगर विस्तार का है। यहां सोमवार को डॉक्टर मोहम्मद इकबाल भारती (65) पर हमला हुआ था। देर रात वारदात के बाद बदमाश बस में बैठकर उत्तर प्रदेश की ओर भागे थे।
भरतपुर में सेवर थाने के पास बस ड्राइवर को इन पर शक हुआ। जो बस लेकर सीधे थाने ही पहुंच गया। पुलिस पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हो गया।
पुलिस की गिरफ्त में लूट की आरोपी नौकरानी अनु और उसके दो साथी।
बताया जा रहा है कि वारदात करने वाली नौकरानी अनु के अलावा कई लोग भी इस पूरी वारदात में शामिल थे। भरतपुर पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। वहीं, आज डॉक्टर को लूटकर भाग रहे बदमाशों का एक वीडियाे भी आज सामने आया है।
वैशाली नगर में रहने वाले डॉक्टर भारती के घर में ही क्लिनिक है। जब उन पर हमला हुआ तब वह क्लीनिक में ही थे।
वारदात के बाद जयपुर में छिपे हुए थे ये बदमाश
मामले में जयपुर में करीब 24 से ज्यादा नेपाली नौकरों से पूछताछ हो चुकी है। अब तक इस घटनाक्रम में कई और लोगों के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस ने लूट की घटना के बाद इलाके में लगे हुए कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
जिस में ये लोग वैशाली नगर से बाहर निकलते हुए नजर नहीं आए। पुलिस को अंदेशा था कि ये घटना के बाद वैशाली नगर में ही कहीं जाकर छिप गए।
रात होने के बाद ये लोग छुपी हुई जगह से निकले। बस पकड़ कर राजस्थान से बाहर निकलने की कोशिश की।
लुटेरों को शक था दिल्ली रोड पर सर्च ज्यादा होगी
दरअसल, जयपुर में वारदात करने के बाद राज्य से बाहर निकलने का सबसे नजदीक रास्ता दिल्ली रोड है। लुटेरे जानते थे कि दिल्ली रोड पर पुलिस की सर्च अधिक करेगी। इसलिए ये बदमाश बसों से भरतपुर की तरफ से यूपी निकल की फिराक में थे।
लूट की साजिश नेपाल की रहने वाली अनु ने रची थी। पुलिस वारदात के बाद से लगातार उससे जुड़े दूसरे लोगों पर नजर रख रही थी।
ये है मामला
वैशाली नगर थाने के हनुमान नगर विस्तार में रहने वाले डॉ. मोहम्मद इकबाल भारती (65) के घर 19 सितंबर को दिन में 2 बजे लूट की वारदात हुई। वह SMS हॉस्पिटल से रिटायर्ड हैं। उनकी पत्नी नसरीन भारती कावंटिया हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं।
सोमवार दोपहर डॉ. इकबाल और नौकरानी मीरा घर पर थे। पत्नी नसरीन और बेटी डॉ.आरसिया अपने काम से बाहर गए हुए थे। दो मंजिला मकान में नौकारानी घर का काम कर रही थी। डॉ. भारती नीचे बने अपने क्लिनिक में बैठे थे।
घायल डॉ. मोहम्मद इकबाल भारती का इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी जानकारियां सामने आ सकती हैं।
दोपहर करीब 2 बजे पुरानी नौकरानी अनु आई। उसके साथ 2 लोग और थे। उनके हाथों में पेचकस और सरिया था। बदमाशों ने डॉ. इकबाल पर हमला बोल दिया। लहूलुहान हालत में बदमाशों ने डॉक्टर भारती को एक कमरे में डाल दिया।
नौकरानी को किचन में ले जाकर लॉक कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने घर की तलाशी ली। बदमाश लाखों रुपए के गहने-कैश सहित घर में लगे CCTV की DVR भी समेटकर ले गए। घायल डॉक्टर सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट हैं।
चार टीमें बनाई गईं
घटना के बाद पुलिस की चार टीमें बना दी गईं। एक टीम मोबाइल डाटा खंगाल रही थी। वहीं, घटना के बाद एक्टिव मोबाइलों की लोकेशन ली जा रही थी। बदमाशों के सम्भावित ठिकानों पर निरंतर दबिश दी जा रही थी।
Add Comment