NATIONAL NEWS

जयपुर में रेलिंग पर फंदे से लटका मिला ट्रक ड्राइवर:जेब में मिला सुसाइड नोट, लिखा- अगले जन्म चाचा तेरे घर जन्म लूं

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर में रेलिंग पर फंदे से लटका मिला ट्रक ड्राइवर:जेब में मिला सुसाइड नोट, लिखा- अगले जन्म चाचा तेरे घर जन्म लूं

हरमाड़ा इलाके के न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में रेलिंग से फंदा लगाकर ट्रक ड्राइवर विक्रम ने सुसाइड कर लिया।

जयपुर में एक ट्रक के ड्राइवर ने सुसाइड कर लिया। मंगलवार सुबह उसका शव रेलिंग पर फंदे से लटका मिला। हरमाड़ा थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें खुद की मर्जी से मरने की बात लिखी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव SMS हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया है।

SHO मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि मृतक की पहचान विक्रम जाट (30) पुत्र अुर्जन निवासी नवलगढ़ झुंझुनूं के रूप में हुई। वह एक ट्रक पर ड्राइवरी का काम करता था। वह न्यू ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सब्जी मंडी में ट्रक खाली करने आया था। सोमवार रात को ट्रक खाली करने के बाद रोड किनारे खड़ा कर दिया। देर रात एक बेसमेंट पर लगी रेलिंग पर रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।

सुसाइड नोट में लिखा है- मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं। अगले जन्म ओमप्रकाश चाचा के घर जन्म लूं।

सुसाइड नोट में लिखा है- मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं। अगले जन्म ओमप्रकाश चाचा के घर जन्म लूं।

रेलिंग से लटका मिला शव
सुबह करीब 7 बजे लोगों ने उसका शव रेलिंग पर रस्सी से लटका देखा। लाश मिलने का पता चलने पर दहशत फैल गई। लोगों की सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। मौका-मुआवना कर शव को फंदे से उतार कब्जे में लिया गया। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से शव को SMS हॉस्पिटल की मॉच्यूरी भिजवाया।

हरमाड़ा थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव SMS हॉस्पिटल की मॉच्यूरी भिजवाया।

हरमाड़ा थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव SMS हॉस्पिटल की मॉच्यूरी भिजवाया।

जेब में मिला सुसाइड नोट
पुलिस को मृतक की तलाश में जेब से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है- मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं। बचपन में ही मेरे मां-बाप छोड़कर चले गए थे। भगवान से प्रार्थना करता हूं। अगले जन्म ओमप्रकाश चाचा के घर जन्म लूं। जय हिन्द जय भारत। पुलिस का कहना है कि हरियाणा निवासी ओमप्रकाश को मृतक विक्रम चाचा बोलता था। पिछले 5 सालों से उसके ट्रक पर ड्राइवरी कर रहा है। उसके परिवार को ही अपना परिवार मानता था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!