NATIONAL NEWS

जयपुर में सड़क किनारे मिला युवक का शव:दो दिन पुरानी बताई जा रही लाश, जहर से मौत होना मान रही पुलिस

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*जयपुर में सड़क किनारे मिला युवक का शव:दो दिन पुरानी बताई जा रही लाश, जहर से मौत होना मान रही पुलिस*
जयपुर में मंगलवार सुबह एक खेत के पास रोड किनारे युवक का शव पड़ा मिला। लाश मिलने की सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने FSL टीम की मदद से मौके से सबूत जुटाए। पुलिस ने मृतक की पहचान नहीं होने पर शव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में जहर से युवक की मौत होना माना जा रहा है। शव करीब दो दिन पुराना है। दूसरी ओर पुलिस ने हत्या कर शव फेंकने की बात से भी इंकार नहीं किया है।एसीपी (झोटवाड़ा) प्रमोद स्वामी ने बताया कि नागंल जैसा बोहरा स्थित निर्मल वाटिका में एक खेत के पास रोड किनारे युवक का शव पड़ा मिला। लाश मिलने का पता चलने पर स्थानीय लोग इकट्‌ठा हो गए। सुबह करीब 9:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया।

*दो दिन पुरानी है बॉडी*
एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि खेत में करीब 25 साल के युवक का शव पड़ा मिला है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि जहर के सेवन से युवक की मौत हो हुई। शव करीब 2 दिन पुराना है। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। वहीं, युवक की हत्या कर शव फेंकने की बात से इंकार नहीं किया गया है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारण का पता चल सकेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!