जयपुर में सीएम भजनलाल बने थानेदार:आधी रात को सदर थाने पहुंचे, हाजिरी लेकर देखा कितने ड्यूटी पर हैं
जयपुर
सीएम भजनलाल शर्मा शुक्रवार रात 12 बजे बाद अचानक ओटीएस स्थित सीएम आवास से निकल रेलवे स्टेशन के पास सदर थाने पहुंचे। उन्होंने देर रात की गतिविधियां और पुलिस की चौकसी देखी। वे सीधे थानाधिकारी कक्ष में पहुंचे और रोजनामचे की कॉपी मांगी। वहां ड्यूटी ऑफिसर सीएम से बोला- वह तो कंप्यूटर में है। सीएम ने सबको साथ बुलाकर हाजिरी ली कि कितने ड्यूटी पर हैं। इनमें कितने थाने में, कितने चेतक या गश्त पर हैं।
इसके बाद सीएम ने शहर का जायजा लिया। सदर थाने पुलिस थाने के स्टाफ से बात कर जानकारी लेने के बाद रैन बसेरों का जायजा लिया। इस दौरान जाग रहे कुछ लोगों से बात भी की। उनकी समस्याओं के बारे में जाना।
रेलवे स्टेशन पर बने रैन बसेरों का भी जायजा लेने पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा।
बता दें ऐसा पहला मौका नहीं है जब सीएम औचक दौरे पर पहुंचे हो। कुछ दिन पहले सीएम भजनलाल अचानक मानसरोवर के सिटी पार्क पहुंच गए थे। यहां उन्होंने आम लोगों के साथ मॉर्निंग वॉक की और उनसे बात भी की थी। मॉर्निंग वॉक के बाद मुख्यमंत्री ने पार्क में लोगों के साथ चाय भी पी थी।
सीएम भजनलाल ने रैन बसेरों में लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
एसएमएस अस्पताल में कमियां देख सुधार के निर्देश दिए थे सीएम भजनलाल 25 दिसंबर को अचानक एसएमएस अस्पताल की बांगड़ बिल्डिंग में पहुंचे थे और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। वहीं, 31 दिसंबर की देर रात मुख्यमंत्री जेकेलोन अस्पताल और रामनिवास बाग के रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई थी और उनको तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।
Add Comment