जयपुर में 4 साल बाद होगी प्रो कबड्डी लीग:अभिषेक बच्चन पहुंचे जयपुर, SMS स्टेडियम में टीम ने शुरू की प्रैक्टिस
जयपुर पिंक पैंथर टीम के ओनर अभिषेक बच्चन पहुंचे जयपुर।
जयपुर के लोगों का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है। जयपुर पिंक पैंथर्स कबड्डी टीम 4 साल बाद एक बार फिर अपने होम ग्राउंड पर खेलती हुई नजर आएगी।
जयपुर के एसएमएस इनडोर स्टेडियम में 12 से 17 जनवरी तक 11 मैच का आयोजन किया जाएगा। इसमें जयपुर के साथ प्रो कबड्डी लीग में शामिल सभी टीमों के मैच होंगे। वहीं पिंक पैंथर्स के होम ग्राउंड पर कबड्डी मैच की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को टीम के ओनर और बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन जयपुर पहुंचे।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस करते पिंक पैंथर्स कबड्डी टीम के खिलाड़ी।
प्रो कबड्डी सीजन 10 के जयपुर लीग के मैच शुरू होने से पहले मंगलवार को पिंक पैंथर्स की टीम ने जयपुर में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। टीम के लिए एसएमएस स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट में प्रैक्टिस मेट लगाई गई है, जहां टीम के असिस्टेंट कोच अरुण कुमार के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया।
अरुण कुमार ने बताया कि इस बार पिंक पैंथर्स की टीम अपने होम ग्राउंड में 4 मैच खेलेगी। ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी जयपुर की जनता अपनी टीम को पूरा सपोर्ट करेगी, ताकि हम एक बार फिर प्रो कबड्डी लीग का किताब जीत कर जयपुर का नाम रोशन कर सकें।
जयपुर में पिंक पैंथर्स टीम के चार मुकाबले खेले जाएंगे।
जयपुर में होने वाले मैच का शेड्यूल
- 12 जनवरी – जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम तेलुगु टाइटन्स
- 12 जनवरी – पुणेरी पलटन बनाम गुजरात जायंट्स
- 13 जनवरी – जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पुणेरी पलटन
- 13 जनवरी – यूपी योद्धा बनाम बंगाल वॉरियर्स
- 14 जनवरी – हरियाणा स्टीलर्स बनाम तमिल थलाइवास
- 14 जनवरी – दबंग दिल्ली बनाम पटना पाइरेट्स
- 15 जनवरी – बंगाल वॉरियर्स बनाम बेंगलुरु बुल्स
- 15 जनवरी – जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यू मुम्बा
- 16 जनवरी – पटना पाइरेट्स बनाम तमिल थलाईवास
- 17 जनवरी – दबंग दिल्ली बनाम गुजरात जायंट्स
- 17 जनवरी – जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स
जयपुर पिंक पैंथर्स: आशीष देवांक, अमीर होसैन मोहम्मदमलेकी, शशांक बी, लकी शर्मा, लविश, नवनीत, राहुल चौधरी, सुमित, सुनील कुमार, अर्जुन देशवाल, अजित कुमार वी, रेजा मीरभगेरी, भवानी राजपूत, साहुल कुमार, अंकुश, अभिषेक केएस
Add Comment