
ACB ने कई घूसखोरों के ठिकानों पर मारे छापे, ग्रेटर नगर निगम में FA अचलेश्वर मीणा, ठेकेदार अनिल अग्रवाल और धन कुमार जैन के ठिकानों पर रेड, धन कुमार जैन के आवास से मिली 27 लाख की नकद राशि, साथ ही जमीनों के भी मिले कागजात, FA अचलेश्वर मीणा के आवास से मिले प्रोपर्टी के दस्तावेज, ठेकदार करते थे नगर निगम के अधिकारियों के लिए उगाही, सील खोलने और मैरिज गार्डन से करते थे वसूली, ACB के सामने ठेकेदारों ने किया स्वीकार, FA सहित ऊपर के अधिकारियों को भी पहुंचाते थे रिश्वत, निगम CEO सहित कई नगर निगम कर्मचारियों और कुछ ठेकेदारों की भूमिका संदिग्ध, किसी से 2 फीसदी तो किसी से 1 फीसदी लिया जाता था कमीशन, ACB एएसपी बजरंग सिंह शेखावत की टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम, ACB डीजी बीएल सोनी, ADG दिनेश एम एन के निर्देश पर कार्रवाई















Add Comment