NATIONAL NEWS

जयपुर में SOG अफसर बनकर बिजनेसमैन का किडनैप:3 घंटे पीटते रहे, बोले- तुझे उठाने का कोई फायदा नहीं हुआ, मेहनत बेकार हो गई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर में SOG अफसर बनकर बिजनेसमैन का किडनैप:3 घंटे पीटते रहे, बोले- तुझे उठाने का कोई फायदा नहीं हुआ, मेहनत बेकार हो गई

जयपुर

जयपुर में SOG के अधिकारी बनकर आए बदमाशों ने एक बिजनेसमैन का किडनैप कर लिया। चलती गाड़ी में पूछताछ के बहाने 3 घंटे तक मारपीट की। मोबाइल से 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने के साथ ही सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। पीड़ित बिजनेसमैन ने जवाहर सर्किल थाने में गुरुवार को FIR दर्ज करवाई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है।

ASI अमर सिंह ने बताया- सिद्धार्थ नगर, जगतपुरा के रहने वाले ऋषिकेश मीना (33) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित का शेयर ट्रेडिंग का बिजनेस है। सोमवार रात करीब 8:30 बजे जिम से घर लौट रहा था। कार से उतरते ही 3-4 बदमाशों ने पीछे से आकर उसे पकड़ लिया। खुद को SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) का अधिकारी बताकर साथ चलने को कहा और उसकी ही कार में पिछली सीट के नीचे पटक कर चारों बैठ गए।

कार के डैश बोर्ड पर रखी पुलिस कैप
पीड़ित ने बताया कि उन लोगों से कारण पूछा तो एक बदमाश ने बताया- उसके खिलाफ SOG में शिकायत आई है। तलाशी लेने के साथ ही उसकी जेब से मोबाइल निकाल लिया। कार को स्टार्ट करते ही डैश बोर्ड पर पुलिस की कैप रख दी। चलती कार में पूछताछ के बहाने उसको पीटा। उसके मोबाइल के पासवर्ड पूछकर सर्च किया और उसके अकाउंट से 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। दोबारा कोशिश करने पर रुपए ट्रांसफर नहीं हुए। बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन भी उतार ली।

मेहनत बेकार होने की बात कहकर छोड़ गए
आरोपियों ने करीब 3 घंटे चलती कार में उसको पीटा। पूरा मोबाइल अच्छे से खंगालने के बाद बदमाशों ने कहा- शिकायत के अनुसार तो कुछ मिला ही नहीं। तुझे उठाकर पूछताछ करने का कोई फायदा नहीं हुआ। पूरी मेहनत बेकार हो गई। जो मेहनत की है, उसका खर्चा-पानी तो दे।

घरवालों को हो गया था शक
पीड़ित ऋषिकेश ने बताया- रात करीब 9:30 बजे उसे रेलवे स्टेशन से एक पार्सल लेना था। पार्सल लेने नहीं पहुंचने पर उसके भाई ने कॉल किया। काफी समय तक मोबाइल नंबर बंद आया। रात करीब 10:30 बजे उसका मोबाइल फिर शुरू हुआ तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया। इस दौरान बदमाशों ने समझाते हुए फोन उठाने के लिए कहा। ऋषिकेश ने बताया- फोन पर उसके बोलने के तरीके से परिवार के लोगों को कुछ गलत होने का शक हो गया। इसके चलते वह लगातार फोन करने लगे। रुपए नहीं मिलने पर बदमाश रात करीब 12:30 बजे सांगानेर इलाके में उसे छोड़कर फरार हो गए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!