बीकानेर। बीकानेर के जयपुर रोड से अज्ञात द्वारा एक दुर्घटना ग्रस्त युवक को पीबी एम अस्पताल लाया गया।
यह युवक आईसीयू में भर्ती है, इलाज चल रहा है, मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है।
इसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहीर हुसैन, अब्दुल सत्तार, रमजान, इरफान, जुनैद, त्रिलोक, रामा ओड, गोविंद, हुसैन, भरत, विकास ने इसकी पहचान कर परिजनों तक सूचना प्रसारित करने में सहयोग की अपील की है।
Add Comment