NATIONAL NEWS

जयपुर से अयोध्या के लिए चलेगी फ्लाइट:सप्ताह में चार दिन भरेगी उड़ान, महज 1.45 घंटे में पहुंचेंगे अयोध्या

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर से अयोध्या के लिए चलेगी फ्लाइट:सप्ताह में चार दिन भरेगी उड़ान, महज 1.45 घंटे में पहुंचेंगे अयोध्या

अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए अब जयपुर वासियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 1 फरवरी से स्पाइसजेट ने जयपुर से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। जो यात्रियों को महज 1 घंटा 45 मिनट में जयपुर से अयोध्या और अयोध्या से जयपुर पहुंचा देगी। यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को उड़ान भरेगी।

स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG-3421 सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर जयपुर से अयोध्या के लिए रवाना होगी। जो सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या लैंड करेगी। जबकि स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG-3426 दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर अयोध्या से उड़ान भरेगी। जो शाम 5 बजकर 30 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।

वाराणसी और लखनऊ के लिए ही डायरेक्ट फ्लाइट

बता दें कि जयपुर से अयोध्या के लिए अब तक कोई भी डायरेक्ट फ्लाइट नहीं थी। हालांकि जयपुर से रोजाना स्पाइसजेट की वाराणसी और इंडिगो एयरलाइंस की लखनऊ के लिए डायरेक्ट फ्लाइट है। बता दें कि यह राजस्थान से सीधी अयोध्या जाने वाली पहली फ्लाइट होगी।

वहीं, अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू होने के साथ ही स्पाइसजेट द्वारा जयपुर से सूरत जाने वाली फ्लाइट को बंद कर दिया जाएगा। क्योंकि जो फ्लाइट अब तक जयपुर से सूरत और सूरत से जयपुर उड़ान भर रही थी। वहीं फ्लाइट अब अयोध्या और जयपुर के लिए उड़ान भरेगी।

स्पाइसजेट एयरलाइंस के साथ ही जयपुर से इंडिगो एयरलाइंस द्वारा भी अयोध्या के लिए अगले जल्द फ्लाइट शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

इन ट्रेन के जरिए भी जयपुर से अयोध्या पहुंच सकते हैं
इसके साथ ही आम जनता जयपुर से ट्रेन के माध्यम से भी अयोध्या जा सकती है। हालांकि जयपुर से अयोध्या जाने बहुत ज्यादा ट्रेनें फिलहाल नहीं है। कुछ ट्रेन अयोध्या से होकर गुजरती है। इन ट्रेनों में जयपुर से अयोध्या जाने में 13 से 18 घंटे का समय लगता है। इनमें से अधिकतम साप्ताहिक ट्रेन है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!