भारी संख्या में समर्थक और समाज के नेता मौजूद,
डॉक्टर्स के अनुसार ब्रेन हेमरेज के बाद
ब्रेन की मिड लाइन से 17 एमएम शिफ्टिंग हो गई
ऐसे हालात में ब्रेन एक बार काम करना बंद कर देता है,
चिकित्सकों की टीम ने तत्काल ऑपरेशन शुरू कर दिया है
इस ऑपरेशन में चिकित्सकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती
डूडी के खून को पतला करने की दवा चल रही है
हार्ट की सर्जरी हो चुकी है, पूर्व में सर्जरी होने और
एस्प्रिन की दवा चलने के कारण सर्जरी बेहद जटिल है
SMS अस्पताल अधीक्षक और वरिष्ठ न्यूरो सर्जन अचल शर्मा के निर्देशन में सर्जरी की जा रही है
Add Comment