बीकानेर। वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मंडल की ओर से राज्य स्तरीय रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को सादुल क्लब मैदान में दो मैच खेले गए। प्रतियोगिता का पहला मैच पहला सिटी पावर हाऊस बनाम बीकानेर रॉयल्स के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बीकानेर रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसार पर 124 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिटी पावर हाऊस की टीम ने बहुत ही आसानी से मैच जीत लिया। इस मैच में संजय रामावत के शानदार 50 रनों की पारी के बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
खेलमंत्री परीक्षित रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा मैच जस्सूसर स्पोर्ट्स बनाम स्टार सिटी तारानगर के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार सिटी तारानगर की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 155 रनों का लक्ष्य रखा। टीम के अशोक रामावत ने 52 रनों की शानदारी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए जस्सूसर स्पोर्ट्स की टीम ने लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम किया। कपिल देवमुरारी के ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। सचिव राजेश सांडवा ने बतया कि प्रतियोगिता के शुक्रवार को दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच वैष्णव वॉरियर और मंगलम इलेवन के मध्य सुबह 8 बजे तथा दूसरा मैच प्रांतीय वैष्णव जयपुर और जस्सूसर स्पोर्ट्स के मध्य खेला जाएगा। संरक्षक महेंद्र साध ने बताया कि मैन ऑफ द मैच विजेतओं को पूर्व खेल मंत्री द्वारका प्रसाद रामावत, कपिल रामावत, संरक्षक एडवोकेट वेद प्रकाश रामावत, हरी रामावत, रामदेव रामावत,सुरेंद्र रामावत, सनु सुथार, ओम रामावत, पवन रामावत, रामचंद्र वैष्णव, श्याम रामावत, बजरंग रामावत, सुमेर रामावत, अरविन्द चारण आदि ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
Add Comment