जानिए कौन हैं IAS अटल डुल्लू, जो बनेंगे जम्मू-कश्मीर के नए मुख्य सचिव
जम्मू-कश्मीर के प्रभारी एके मेहता इस महीने के अंत में रिटायर हो रहे हैं। माना जा रहा है कि अटल डुल्लू को जम्मू-कश्मीर का नया मुख्य सचिव बनाया जा सकता है।
जम्मू कश्मीर के मौजूदा मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता इस महीने के अंत 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। माना जा रहा है कि मेहता के बाद आईएएस अटल डुल्लू को जम्मू-कश्मीर का नया मुख्य सचिव बनाया जा सकता है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव अटल डुल्लु को वापस एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम व संघ शासित प्रदेश) कैडर में भेज दिया। इसके बाद उन्हें जम्मू कश्मीर का अगला मुख्य सचिव नियुक्त किए जाने की चर्चा तेज हो गई है। आइए जानते है IAS अटल डुल्लू के बारे में।
कई पदों पर कर चुके हैं काम
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुरोध पर आईएएस (1989 बैच) अटल डुल्लू को समय से पहले जम्मू-कश्मीर वापस भेज दिया है। अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडित समुदाय से आने वाले अटल डुल्लू ने अतीत में विभिन्न पदों पर जम्मू-कश्मीर की सेवा की है।
यह भी पढ़ें
पलायन के बाद पहली बार कश्मीरी पंडित होगा मुख्य सचिव
वह पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर कैडर, अब एजीएमयूटी कैडर से हैं। वह वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव हैं। डुल्लू का जन्म 24 अक्टूबर, 1966 को घाटी में हुआ था और वह जम्मू-कश्मीर से संबंधित सबसे वरिष्ठ सिविल सेवक हैं।
Add Comment