बीकानेर। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य श्री योगेश पालीवाल, श्री नरसिंहदास व्यास, श्रीमति निर्मला चौहान, श्रीमति कंचन भाटी को मनोनीत किये जाने पर सभी उपभोक्ता आंदोलनकर्ताओं द्वारा खुशी जाहिर की एवं इसके लिए जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद बीकानेर को बधाई ज्ञापित की, तथा इन नियुक्तियों द्वारा उपभोक्ता आंदोलन को गति प्रदान होगी।
बधाई देने वालों में शहरी जनकल्याण समिति के चैयरमेन डॉ. मेघराज आचार्य, नोखडा खादी ग्रामोद्योग संस्था के मंत्री पुरुषोतम शर्मा, बीकानेर खादी ग्रामोद्योग समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी. बीकानेर खादी ग्रामोद्योग मण्डल के मंत्री रमेश थानवी स्टार नवयुवक मण्डल संस्था के अध्यक्ष मेघराज बिस्सा, आदर्श महिला विकास संस्था के के मगेश पारीक एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं सुरक्षा समिति के राजेन्द्र प्रसाद तिवाडी, धनसुख आचार्य, मुमताज शेख, पार्वती गुसाई, छगनलाल गोदारा हृदेश पालीवाल, जगदीश सुथार, अमित जोशी, निर्मल पालीवाल, भगतिराम पाण्डे, श्यामसुन्दर पाण्डे, गोवर्धन सेवग, रामकुमार व्यास, देवेन्द्र कोचर, जाकिर हुसैन, महबूब अली, बेनीलाल मेघवाल सीमा रामपुरिया, मधुबाला नायक, मूलचन्द भाटी, डॉ. इकरार, श्रीपाल रामपुरिया, प्रेमचन्द शर्मा, महावीर, श्रीयांश वैद तथा विनोबा खादी संस्था के झंवर पन्नू ने बधाई ज्ञापित कर प्रसन्नता व्यक्त की।
Add Comment