जिला कलक्टर ने आरएमजीबी की मोबाइल एटीएम वैन को दिखाई हरी झंडी
नाबार्ड के सहयोग से जिले के लिए करवाई उपलब्ध
बीकानेर, 5 मई। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (आरएमजीबी) की मोबाइल एटीएम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मोबाइल एटीएम वैन का निरीक्षण किया और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में जाना।
जिला कलेक्टर ने कहा कि इस मोबाइल एटीएम वैन द्वारा वित्तीय साक्षरता, डिजिटल बैंकिंग, साइबर सुरक्षा जैसे विषयों से संबंधित शिविर आयोजित कर आमजन को बैंकिंग के बारे में जागरूक किया जाए एवं सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाए।
आरएमजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल सरदाना ने बताया कि बैंक को नाबार्ड के सहयोग से बीकानेर जिले के लिए यह मोबाइल एटीएम वैन उपलब्ध करवाई गई है। यह मोबाइल एटीएम वैन दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों एवं ढाणियों में आमजन को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगी। सीमा पर तैनात जवानों को भी इस वैन के द्वारा सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इस दौरान नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक रमेश तांबिया, आरएमजीबी के वरिष्ठ प्रबंधक अनिल अग्रवाल एवम एफएलसी अर्जुन सिंह उपस्थित थे।
Add Comment