बीकानेर, 8 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को दो शैक्षणिक संस्थाओं में 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाओं में शीघ्र ही शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए। संबंधित संस्था प्रबंधन इस पर विशेष ध्यान दें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र विद्यार्थी इससे वंचित नहीं रहे। उन्होंने इन संस्थाओं में मौजूद विद्यार्थियों से बातचीत भी की और कहा कि वैक्सीनेशन से घबराए नहीं। विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के मद्देनजर वेक्सीनेशन बेहद मजबूत सुरक्षा चक्र है। जिला कलक्टर ने सोफिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल और सिंथेसिस में टीकाकरण का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा, नीलम प्रताप सिंह और डॉ. निधि पूनिया सहित दोनों संस्थानों के प्रतिनिधि भी साथ रहे। जिला कलक्टर ने इन संस्थाओं की विद्यार्थी संख्या और अब तक किए जा चुके वैक्सीनेशन के बारे में जाना। इस दौरान उन्होंने संस्थाओं में कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाने को कहा। उल्लेखनीय है जिले में 15 से 17 आयु वर्ग के 1 लाख 54 हजार 956 किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य है। अब तक इनमें से लगभग 47 हजार 878 किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं प्रतिदिन बड़ी संख्या में टीकाकरण हो रहा है।
Add Comment