निर्वाचन से जुड़ी जानकारियों और सूचनाओं का होगा संकलन
बीकानेर, 9 सितंबर। मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियां, व्यवस्थाएं और चुनाव से जुड़े प्रबंधन की जानकारी आम मतदाता को उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से स्वीप बुलेटिन का प्रकाशन प्रारंभ किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने शनिवार को इसका विमोचन किया।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों, स्वीप गतिविधियों तथा पुलिस, प्रशासन और विभिन्न विभागों और प्रकोष्ठों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों का संकलन बुलेटिन में किया जाएगा, जिससे मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. ने कहा कि इस बुलेटिन को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इसमें निर्वाचन कार्यालय के सोशल मीडिया प्लेटफार्म, ई-प्रमाण पत्र, निर्वाचन टोल फ्री नंबर सहित अन्य आवश्यक जानकारी का संकलन किया गया है।
स्वीप प्रकोष्ठ सह प्रभारी हरिशंकर आचार्य ने बताया कि बुलेटिन में निर्वाचन से जुड़े साक्षात्कार, निर्वाचन आइकन सहित विभिन्न वर्गों के लोगों के मतदान से जुड़े संदेश भी संकलित किए जाएंगे। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार भी मौजूद रहे।
Add Comment