बीकानेर। मंगलवार को जिला परिषद परिसर में राजीविका स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा दीदी कैंटीन लगाई गई। जिसका उद्घाटन बीकानेर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती नित्या के के कर कमलों से किया गया इस अवसर पर जिला प्रमुख महोदय ने कहा कि महिलाओं में हुनर होता है और यह कैंटीन उस हुनर को प्रदर्शित करने का एक नायाब तरीका है जिला प्रमुख महोदय ने कैंटीन के आगे शेड निर्माण के लिए अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए जिला परिषद बीकानेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती नित्या के ने महिलाओं से गुणवत्ता बनाए रखने तथा नए उत्पाद बनाने में बेचने की अपील की इस अवसर पर जिला परिषद के अधीक्षण अभियंता धीर सिंह व रामनिवास जल ग्रहण के पीएम राजीविका से जिला परियोजना प्रबंधक राजेंद्र विश्नोई जिला प्रबंधक लाइवलीहुड रघुनाथ डूडी ब्लॉक परियोजना प्रबंधक बीकानेर सुनीता शेखावत तथा स्वयं सहायता समूह व तिरंगा सीएलएफ के पदाधिकारी उपस्थित थे
महिलाओं को सशक्त व उद्यमशीलता विकास के लिए प्रयत्नशील है राजीविका
राजीविका द्वारा अब तक महिलाओं को सशक्त करने वह उनमें व्यवसायिक कौशल विकसित करने के लिए श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशन में नवाचार किए हैं
डूंगरगढ़ विकासखंड के बेनी सर गांव में मसाला उद्योग की स्थापना नाबार्ड के सहयोग से की गई जिसमें करीब 50 महिला जुड़ी हुई है यह महिलाएं घरेलू उपयोग में आने वाले मसाले यथा मिर्च हल्दी धनिया आदि की पिसाई कर नारी शक्ति के नाम से पैकेजिंग कर मार्केट में शुद्धता एवं गुणवत्ता युक्त उपलब्ध करवाएं बेचने का कार्य कर रहे हैं मसाला यूनिट से स्वयं सहायता समूह से जुड़े सदस्य बिना किसी मिलावट के मसालों की पिसाई कर बिक्री का कार्य करते हैं उनके अधिकांश ग्राहक स्वयं सहायता समूह के सदस्य हैं जिन्हें गुणवत्ता एवं बिना किसी मिलावट के शुद्ध मसाले प्राप्त हो जाते हैं
जिला कलेक्टर महोदय के प्रयासों से नाबार्ड के सहयोग से लूणकरणसर में सेनेटरी पैड निर्माण की मशीन स्थापित की गई जिससे वहां की महिलाएं सेनेटरी पैड बना रही है एक महिला अधिकतम 1000 पर रोजाना बनाती है जिससे उसको हजार रुपए तक की आय होती है खुशी राजीविका सर्वांगीण विकास महिला सहकारी समिति लुणकनसर की करीब 100 महिलाओं को सेनेटरी पैड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है तथा वह गुणवत्ता युक्त सेनेटरी पैड बना रहे हैं इसी तरह श्री डूंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम लखासर में सेनेटरी पैड की मशीन राजीविका द्वारा बेटी पढ़ाओ सीएलएफ के मार्फत लगाई गई है जिससे सेनेटरी पैड निर्माण का कार्य किया जाता है राज्य इकाई से प्राप्त निर्देश अनुसार यहां की इन दोनों मशीनों से निर्मित सेनेटरी पैड उड़ान योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में सप्लाई के आदेश दिए गए हैं इसके साथ ही महिलाओं द्वारा खुले बाजार में भी पेड विक्रय का निर्णय लिया है।
Add Comment