हजारों विद्यार्थी एक साथ निभाएंगे भागीदारी
बीकानेर, 20 अक्टूबर। जिले के हजारों विद्यार्थी शनिवार को ‘नो बैग डे’ के अवसर पर निर्वाचन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भागीदारी निभाएंगे। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा चुनाव से जुड़े 25 प्रश्न हल किए जाएंगे।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि मतदाता जागरूकता में स्कूली विद्यार्थियों की भागीदारी के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के समस्त सरकारी और निजी स्कूलों के नौंवी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता सभी स्थानों पर प्रातः 11 बजे एक साथ आयोजित की जाएगी। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी इस आयोजन के प्रभारी होंगे तथा विभाग के स्वीप प्रभारी सुनील बोड़ा इसका समन्वय करेंगे। प्रतियोगिता के पश्चात संबंधित सीबीईओ द्वारा प्रतियोगिता की रिपोर्ट भेजनी होगी। इस दौरान स्टाफ सदस्यों द्वारा ई-संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे।
Add Comment