NATIONAL NEWS

जिले के 627 स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थी डिजिटल कंटेंट से करने लगे पढ़ाईसभी स्कूलों में इंस्टॉल हुए स्मार्ट टीवी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


अब तक 99 स्कूलों को हार्ड डिस्क करवाई उपलब्ध, 215 अन्य स्कूलों को भी मिलेगी हार्ड डिस्क
बीकानेर, 29 नवंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के डिजिटल इनीशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन कार्यक्रम के तहत किए जिले में किया गया नवाचार हजारों विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होने लगा है। इस नवाचार की बदौलत जिले के 627 शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी अब स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ने लगे हैं।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर भामाशाहों के सहयोग से लगभग सवा करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट टीवी उपलब्ध करवाए गए। साथ ही स्कूलों के लिए डिजिटल कंटेंट उपलब्ध करवाया गया। इस अभियान के तहत 99 प्राथमिक विद्यालयों को हार्ड डिस्क दिए गए हैं। जल्दी ही 215 उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए भी हार्ड डिस्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। सभी स्मार्ट टीवी इंस्टॉल करवाए जा चुके हैं तथा इन सभी शिक्षण संस्थानों में स्मार्ट क्लास रूम बना दिए गए हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि इन स्मार्ट टीवी के माध्यम से डिजिटल कंटेंट दिखाने की नियमित मानिटरिंग की जा रही है। डिजिटल कंटेंट के माध्यम से पढ़ाने की घंटे वार रिपोर्ट ली जा रही है। जिले के मदरसों को भी इसके माध्यम से आधुनिक शिक्षा पद्धति से जोड़ा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर द्वारा इस अभियान के तहत अब तक जिले में 600 स्कूलों और 27 मदरसों में स्मार्ट टीवी उपलब्ध करवाए जा चुके हैं, जो कि विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!