NATIONAL NEWS

जोधपुर आर ओ एसोसिएशन व विश्व हिंदू सेवा संघ के तत्वाधान मे मनाया गया गणतंत्र दिवस

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जोधपुर। चौपसानी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर नम्बर पांच मे श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर मे 26 जनवरी 74 वा गणतंत्र दिवस मनाया गयाजिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती कृति आशीष (रविंद्रनाथ टैगोर ओथर अवार्ड व मदर टेरेसा यूनाइटेड नेशन अवार्ड पुरस्करत )व राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से रिटायर्ड जोधपुर के पहले ए ई एन श्री कैलाश माथुर रहे कार्यक्रम मे कृति आशीष को विश्व हिंदू सेवा संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती प्रकृति सधनानी जिलाध्यक्ष मीनाक्षी कौशिक व जिला सदस्य नीमा भंडारी व स्थानीय निवासियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया मंदिर के अध्यक्ष चंचल सेठिया व उनके समिति कार्यकर्ताओ ने अतिथि AEN कैलाश मथुर अतिथि सुरेंदर भारती एसोसिएशन सरंक्षक अरुण भंडारी,सहयोगी जितेंदर टाडा अध्यक्ष रोहित शर्मा, सचिव योगेश सोनगरा, उपाध्यक्ष आसन दास सोनी कोषाध्यक्ष पंकज उमरानिया सह सचिव सुरेश चितारा सदस्य राज सयानी,प्रकाश टेलर सहयोगी संदीप पंवार, प्रेरणा गहलोत, देवेश सोनगरा का स्वागत किया स्थानीय निवासियों को कृति आशीष ने अपनी पुस्तक के बारे मे बताया लेखक बनने से लेकर अवार्ड लेने तक अपने जीवन काल के बारे मे बताते हुए एक मुहीम का आगाज़ किया की देश मे जिन्हे अपनी कहानियो को प्रदर्शित करना है व जो लेखक बनना चाहते है वे हमारे एन जी ओ से संपर्क करे और निशुल्क उन्हें एक मंच दिया जायेगा जिसपर वे अपनी प्रतिभा को निखार कर आगे बढ़ सकेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!