NATIONAL NEWS

जोधपुर के स्कूल की ऑनलाइन क्लास में चलाया पोर्न वीडियो:100 बच्चे जुड़े थे, चार महिला टीचर को अश्लील मैसेज भेजे, फेक आईडी से कमेंट किए

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जोधपुर के स्कूल की ऑनलाइन क्लास में चलाया पोर्न वीडियो:100 बच्चे जुड़े थे, चार महिला टीचर को अश्लील मैसेज भेजे, फेक आईडी से कमेंट किए

जोधपुर के एक नामी स्कूल में ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चों ने पोर्न वीडियो चला दिए। इतना ही नहीं जिस लिंक (गूगल मीट) के जरिए क्लास ली जा रही थी, उसे टेलीग्राम के एक पोर्न चैनल पर भी शेयर ​कर दिया। ऑनलाइन क्लास से 100 स्टूडेंट (लड़का-लड़की) जुड़े थे।

मामला शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित बीआर बिरला स्कूल का है। ये सिलसिला 10 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक चला। स्कूल ने अपने स्तर पर जांच की तो सामने आया कि 8वीं क्लास में पढ़ने वाले 4 स्टूडेंट ये सारा कारनामा कर रहे थे। इन स्टूडेंट ने फेक आईडी बनाकर चार महिला टीचर्स को अश्लील मैसेज भी भेजे। मंगलवार को इन बच्चों की काउंसिलिंग की गई और इन्हें स्कूल से सस्पेंड कर​ दिया गया है। इन सभी बच्चों की उम्र 14 से 16 साल के बीच है।

ऑनलाइन क्लास के दौरान इस तरह के मैसेज लगातार आ रहे थे।

ऑनलाइन क्लास के दौरान इस तरह के मैसेज लगातार आ रहे थे।

10 जनवरी को पहला मैसेज आया
जानकारी के अनुसार, 5 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां थीं। सर्दी का असर बढ़ता देख कलेक्टर ने 6 जनवरी से 13 जनवरी तक स्कूल में अवकाश बढ़ा दिया था। इसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने 8वीं क्लास की 8 जनवरी से ऑनलाइन क्लास शुरू की। इसमें साइंस, मैथ्स, एएसटी और इंग्लिश पढ़ाया जा रहा था। 10 जनवरी को ऑनलाइन क्लास के दौरान अचानक पोर्न वीडियो चलने लगा। इसके कुछ देर बाद ही अश्लील मैसेज आने शुरू हो गए थे। शुरुआत में टीचर ने इस तरह के मैसेज को इग्नोर किया। बाद में इस तरह के मैसेज बढ़ने लगे। धीरे-धीरे करके दूसरे विषयों की पढ़ाई के दौरान भी इस तरह मैसेज आते रहे। पाेर्न वीडियो, जिफ और फनी वीडियो भी शेयर होने लगे।

स्कूल जोधपुर शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में है। इसी स्कूल का ये पूरा मामला है।

स्कूल जोधपुर शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में है। इसी स्कूल का ये पूरा मामला है।

हरकत में आया स्कूल प्रशासन

10 जनवरी के बाद लगातार 14 जनवरी तक इन वीडियो, मैसेज और अश्लील कमेंट का सिलसिला चलता रहा। लगातार अलग-अलग आईडी से आ रहे कमेंट से स्कूल मैनेजमेंट भी परेशान हो गया। स्कूल मैनेजमेंट और महिला टीचर्स ये नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर ये मैसेज और वीडियो कहां से और कैसे शेयर किए जा रहे हैं? कुछ कमेंट ऐसे थे, जिनका स्कूल और 8वीं क्लास से कोई लेना-देना नहीं था। 10 जनवरी की घटना के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने गूगल मीट की जगह जूम पर क्लासेज शुरू की। यहां पर भी अश्लील कमेंट आने शुरू हो गए। अनजान लोगों के कमेंट से शक हुआ कि इसमें क्लास के ही कुछ स्टूडेंट्स जुड़े हो सकते हैं। इस पर संदिग्ध चार से पांच बच्चों के पेरेंट्स को कॉल कर उनके मोबाइल स्विच ऑफ करवाने के लिए कहा गया।

क्लास के दौरान इस तरह के वीडियो भी शेयर किए गए थे।

क्लास के दौरान इस तरह के वीडियो भी शेयर किए गए थे।

टेलीग्राम के चैनल पर लिंक किया था शेयर

15 जनवरी (सोमवार) को इन बच्चों, इनके पेरेंट्स को मोबाइल के साथ बुलाया गया। स्कूल मैनेजमेंट ने इनका मोबाइल ऑन कर जांच की। पता चला कि 8वीं क्लास में पढ़ने वाले चार स्टूडेंट्स ने इस तरह का ग्रुप बना रखा था। जांच में पता चला कि 10 जनवरी को ऑनलाइन क्लास का लिंक इन्होंने टेलीग्राम के एक पोर्न चैनल पर शेयर कर दिया था। इसके बाद इस चैनल में जुड़े लोग अश्लील वीडियो शेयर करने लगे और कमेंट करने लगे।

इसके बाद अगले दिन जूम क्लास का लिंक भी इन बच्चों ने इसी टेलीग्राम चैनल पर शेयर कर दिया था, जिसके बाद इस चैनल में जुड़े लोग स्कूल की टीचर्स पर अश्लील कमेंट करने लगे। इन कमेंट करने वालों में स्कूल का एक स्टूडेंट भी था, जो फेक आईडी से लगातार कमेंट कर रहा था।

टीचर की इसंल्ट करने के लिए एक-दूसरे को मोटिवेट कियाइन बच्चों के जब मोबाइल खंगाले गए तो पता चला कि इन्होंने सोशल मीडिया पर एक कॉमन ग्रुप बना रखा है। ऑनलाइन क्लास शुरू होने के बाद कुछ स्टूडेंट टीचर को परेशान करने का प्लान बनाते थे। इस ग्रुप में स्टूडेंट्स एक-दूसरे को गंदे-गंदे मैसेज भेजकर टीचर को परेशान करने के लिए उकसाते थे। उनके मोबाइल से इस तरह के कई चैट भी मिली है। स्कूल मैनेजमेंट ने इस बारे में पेरेंट्स को बताया तो उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा था। सच्चाई उजागर होने के बाद पेरेंट्स शर्मिंदा भी हुए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!