NATIONAL NEWS

झुंझुनूं की ईशा बिजारणिया बनेंगी नौसेना में लेफ्टिनेंट:पहले प्रयास में सफलता हासिल की, देशभर में 9 लड़कियों का हुआ चयन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

झुंझुनूं की ईशा बिजारणिया बनेंगी नौसेना में लेफ्टिनेंट:पहले प्रयास में सफलता हासिल की, देशभर में 9 लड़कियों का हुआ चयन

झुंझुनूं की ईशा बिजारणिया बनेंगी नौ सेना में लेफ्टिनेंट - Dainik Bhaskar

झुंझुनूं की ईशा बिजारणिया बनेंगी नौ सेना में लेफ्टिनेंट

देश की 9 बेटियां भारतीय नौ सेना में टेक्निकल ब्रांच से लेफ्टिनेंट बनेंगी। इनमें एक झुंझुनूं के बैरवा गांव की ईशा बिजारणिया भी हैं। ईशा जिले की पहली बेटी है जो इस ब्रांच से सेना में लेफ्टिनेंट बनेंगी।

ईशा के पिता जिला परिषद झुंझुनूं में जिला आई.ई.सी. समन्वयक अजीत सिंह बिजारणिया ने बताया- भारतीय नौसेना में ‘सेवा चयन बोर्ड’ (एसएसबी) में टेक्निकल ब्रांच से बारहवीं व जेईई मेंस में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए जून में भर्ती निकली थी।

इसमें पहली बार महिलाओं के लिए 9 पदों की जगह निकाली गई थी। जगह तो पहले भी निकलती थी, लेकिन पहले केवल युवकों की भर्ती होती थी।

झुंझुनूं की ईशा बिजारणिया बनेंगी नौसेना में लेफ्टिनेंट

झुंझुनूं की ईशा बिजारणिया बनेंगी नौसेना में लेफ्टिनेंट

इस परीक्षा को ईशा ने उत्तीर्ण कर लिया है। वह इसी माह 14 जनवरी से एशिया की सबसे बड़ी भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) एझिमाला, केरल से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। इसके बाद पहली पोस्टिंग लेफ्टिनेंट के पद पर मिलेगी ।

पहले प्रयास में सफलता हासिल की

जून 2023 में 30 पदों के लिए देशभर से 3 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने आवेदन किया किया था। 16 से 21 सितम्बर के बीच विशाखापट्टनम में चली चयन प्रक्रिया में 19 वर्षीय ईशा ने पहले प्रयास में सफलता हासिल की।

पहले प्रयास में सफलता हासिल की

पहले प्रयास में सफलता हासिल की

मेडिकल, चरित्र सत्यापन, मेरिट आदि सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (नौसेना) ने सोमवार नववर्ष पर चयन सूची जारी की। ईशा का चयन होने पर गांव, परिवार व रिश्तेदारों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।

बड़ा अधिकारी बनने का सपना था

ईशा ने बताया- बचपन से ही मेरा सपना सेना में बड़ा अधिकारी बनने का रहा। दसवीं में 89 परसेंट व 12वीं में 90 फीसदी अंक आए। वर्तमान में राजोता से बीएससी कर रही हूं। एनसीसी में भी रह चुकी हूं। मेरे दादा दलीप सिंह हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खेतड़ी में कर्मचारी थे। इसलिए पढाई भी खेतड़ी नगर में ही हुई। मां राजबाला राजकीय बालिका स्कूल माकड़ो में अध्यापिका हैं। भाई अभिनव बास्केटल बॉल का खिलाड़ी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!