बीकानेर। स्कूली बच्चों के हुनर को पंख देने के लिए होने वाले किड्स फैशन वीक सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले दोपहर 1.15 बजे से श्री गणेशम रिसोर्ट मेंआयोजित होगा।
टीम स्पॉटलाइट की को फाउंडर श्री बजाज ने बताया कि ऑडिशन के बाद अब चयनित बच्चों के ग्रांड फिनाले के मुख्य अतिथि समाजसेवी महावीर रांका तथा इकबाल समेजा होंगे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मिसेज राजस्थान 2023 पूनम गिडवानी उपस्थित होंगी।जबकि कार्यक्रम का संचालन आरजे डीके और प्रीति करेंगे। टीम स्पॉटलाइट के फाउंडर आरव खत्री ने बताया कि कार्यक्रम के ग्रांड फिनाले की थीम बीकानेर और राजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा देने रखी गई है ताकि बच्चों में यह संदेश पहुंचे कि बच्चे अपने संस्कार और संस्कृति को भूले नहीं। ग्रैंड फिनाले में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को कई सारे अवॉर्ड्स और इनाम दिए जायेंगे।इसके साथ ही भाग लेने वाले सभी बच्चो को गिफ्ट्स भी दिए जाएंगे।
यह कार्यक्रम होटल रॉयल इन, चलाना हॉस्पिटल और जाए ई बाइक, द्वारा को -पॉवर्ड है तथा वंडरलैंड एंड श्री जी इ वी मोटर्स के सहयोग से यह प्रोग्राम बीकानेर में स्पॉटलाइट टीम द्वारा करवाया जा रहा है।



Add Comment