NATIONAL NEWS

टीम स्पॉटलाइट के नवाचार किड्स फैशन वीक के ऑडिशन आज रिद्धि सिद्धि पैलेस में, ऑन स्पॉट भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, पढ़ें खबर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। स्कूली बच्चों के हुनर को पंख देने के लिए होने वाले किड्स फैशन वीक सीजन 2 के ऑडिशन आज रिद्धि सिद्धि पैलेस रानी बाजार में होंगे।
टीम स्पॉटलाइट की को फाउंडर श्री बजाज ने बताया कि टीम स्पॉटलाइट द्वारा आयोजित होने वाले इस किड्स फैशन वीक सीजन 2 का ऑडिशन राउंड रिद्धि सिद्धि पैलेस( रानी बाजार ) में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो बच्चे ऑडिशन हेतु रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं करवा पाए हैं वे भी आज कार्यक्रम स्थल पर आकर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्हें ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए कार्यक्रम स्थल पर आज सुबह 11:30 बजे तक पहुंचना होगा।टीम स्पॉटलाइट के फाउंडर आरव खत्री ने बताया कि आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी महावीर रांका है। उन्होंने बताया कि ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाने वालों को भी ड्रेस कोड का ध्यान रखना होगा।
टीम स्पॉटलाइट के फाउंडर आरव खत्री और श्री बजाज ने बताया कि इस फैशन शो का उद्देश्य यही है कि इसके माध्यम से बच्चे फैशन फील्ड में भी अपना भविष्य बना सकते है। आज के इस ऑडिशन राउंड के बाद चयनित 50 बच्चो को ग्रूमिंग, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, फैशन सेंस, टैलेंट, स्पीकिंग स्किल्स और कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने के लिए चार दिन की क्लासेज दी जाएगी जिसके बाद आगामी 9 सितंबर को श्री गणेशम रिजॉर्ट में ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा।
ग्रैंड फिनाले की थीम बीकानेर और राजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा देने रखी गई है ताकि बच्चों में यह संदेश पहुंचे कि बच्चे अपने संस्कार और संस्कृति को भूले नहीं। ग्रैंड फिनाले में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को कई सारे अवॉर्ड्स और इनाम दिए जायेंगे।इसके साथ ही भाग लेने वाले सभी बच्चो को गिफ्ट्स भी दिए जाएंगे।
यदि कोई प्रतिभागी अभी ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन या इससे संबंधित अधिक जानकारी चाहता है तो 9549025550 या 7014153201 पर कॉल करके बात कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम होटल रॉयल इन, चलाना हॉस्पिटल और जाए ई बाइक, द्वारा को -पॉवर्ड है तथा वंडरलैंड एंड श्री जी इ वी मोटर्स के सहयोग से यह प्रोग्राम बीकानेर में स्पॉटलाइट टीम द्वारा करवाया जा रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!