टोंक की सभा में सीएम गहलोत का ऐलान, मालपुरा को बनाएंगे जिला
Rajasthan Politics : राजस्थान में ‘सरकार रिपीट’ की कवायद में जुटे सीएम अशोक गहलोत जमकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं। मुख्यमंत्री ने टोंक में रैली की। इस दौरान एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कहा गया कि सीएम की सभा में मोदी-मोदी के नारे लगे थे। हालांकि, पड़ताल में ये वीडियो फेक निकला।
भाजपा वाले भड़काने आएंगे आप इनकी बातों में मत, जानें सिरोही में ऐसा क्यों बोले CM गहलोत
भाजपा वाले भड़काने आएंगे आप इनकी बातों में मत, जानें सिरोही में ऐसा क्यों बोले CM गहलोतटोंक : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को टोंक जिले की मालपुरा विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घीसालाल चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान गहलोत के संबोधन में उन्होंने मालपुरा को जिला बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मालपुरा को जिला बनाएंगे। इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें ऐसा दावा किया गया कि गहलोत की सभा में ‘मोदी मोदी’ के नारे सुनाई दिए। हालांकि एनबीटी ऑनलाइन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पड़ताल में पाया गया कि ये वीडियो फेक था। सीएम की सभा में ऐसे कोई नारे नहीं लगे थे।
मालपुरा में गहलोत ने मांगे कांग्रेस के लिए वोट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार शाम मालपुरा के सरदारपुर रोड स्थित रीको एरिया के मैदान में जनसभा संबोधित करने आए। उन्होंने प्रत्याशी घीसालाल चौधरी के पक्ष में लोगों से वोट मांगे। इस बीच उनके संबोधन लोगों ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की। अपने भाषण में गहलोत ने बीजेपी को जमकर निशाने पर लिया।
‘सरकार वापस आई तो, मालपुरा को जिला बनाएंगे’
अशोक गहलोत ने लोगों को आश्वासन दिया कि मालपुरा को जिला बनाने में उनसे पहले गलती हो गई थी, लेकिन वह अपनी गलती को सुधारेंगे। जैसे ही सरकार आएगी, वह मालपुरा को जिला बनाएंगे। मालपुरा में कलेक्टर, एसपी बैठेंगे। मिनी सचिवालय की स्थापना होगी। इससे मालपुरा के विकास को गति मिलेगी। गहलोत ने इस दौरान अपनी विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
‘बीजेपी धर्म के नाम पर लोगों को भड़काती है’
सीएम गहलोत के साथ आए राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी बीजेपी को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर लोगों को भड़काती है। हिंदू मुस्लिम की बातें कर लोगों में सांप्रदायिक दंगे फैलाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं। बीजेपी केवल धर्म के नाम पर ही वोट मांगती है क्योंकि इन्होंने कभी विकास कार्य तो किए ही नहीं है। इस दौरान मुख्यमंत्री के पहुंचने पर निवाई विधायक प्रशांत बैरवा, मालपुरा कांग्रेसी प्रत्याशी घीसालाल चौधरी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी ने उनका स्वागत किया।
Add Comment