NATIONAL NEWS

डिजिटल इंडिया को प्रदर्शित करती सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार और केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी अमृत यात्रा (INDIA@2047) राजकीय डूंगर कॉलेज में प्रारंभ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार और केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर की पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी अमृत यात्रा (INDIA@2047) राजकीय डूंगर कॉलेज में आज से प्रारंभ हुई। यह प्रदर्शनी केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आयोजित की जा रही है।इसमें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आजादी के आंदोलन से लेकर भारत की अब तक की विकास यात्रा को मल्टीमीडिया माध्यमों के द्वारा दर्शाया गया है।प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर पधारे केंद्रीय मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 2023 के अमृत कालखंड में आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्देश्य आजादी के आंदोलन की यात्रा, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम तथा आजादी के योद्धाओं को याद करते हुए किया गया है। TIN NETWORK से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि इस मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के माध्यम से युवा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” तथा “डिजिटल इंडिया” को देखकर विभिन्न योजनाओं से रूबरू हो सकते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 से पूर्व ही भारत एक महाशक्ति के रूप में संपूर्ण विश्व के सामने दिखाई देगा।क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो अजमेर पराग मांडले ने बताया कि इस प्रदर्शनी का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नई पीढ़ी को आजादी के महानायको और मुख्य घटनाओं की जानकारी देना तथा केंद्र सरकार के अलग-अलग वर्ग हेतु चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं से जोड़ना है। जिनमें महिलाओं, किसानों, युवाओं स्वास्थ्य इत्यादि को लेकर सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी मल्टीमीडिया के माध्यम से दी गई है। उन्होंने बताया कि इसमें एलईडी, सेल्फी विद प्राइम मिनिस्टर, 360-degree वीडियोस ,आदि द्वारा मनोरंजक एवं रोचक तरीकों से केंद्र की योजनाओं का प्रदर्शन किया गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!