बीकानेर। राजकीय डूँगर महाविद्यालय की प्लेसमेंट सेल व एन. आई.आई.टी के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में कैंपस प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन सहायक निदेशक प्रो. डॉ. इंद्रसिंह राजपुरोहित ने किया।इस अवसर पर डॉ. सिंह ने विद्यार्थियों को सतत कर्मरत रहने, रुचिपूर्ण व्यवसाय अपनाने हेतु दक्ष बनने को प्रेरित किया। इस शिविर में महाविद्यालय के 130 विद्यार्थियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न निजी बैंकों एवम फाइनेन्स कम्पनीज में विभिन्न पदों हेतु प्रताप सभागर में विद्यार्थी प्लेसमेंट एजेंसीज से रूबरू हुए। अंतिम चयन की जानकारी भी शीघ्र ही उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर कॉलेज प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ. देवेश खंडेलवाल, डॉ. स्मिता शर्मा , डॉ. ओमप्रकाश बाना, डॉ. शमिंद्र सक्सेना व अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
Add Comment