बीकानेर ।राजकीय डूंगर महाविद्यालय के मतदाता साक्षारता क्लब द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदान वाले दिन शत प्रतिशत मतदान की अपील के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया l महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राजेंद्र पुरोहित ने विद्यार्थीयो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी पंजीकृत युवा मतदाता अपने मतदान का सही प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में भाग ले साथ ही अपने आस पास रहने वाले मतदाताओ को भी अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करे l नुक्कड़ नाटक के सशक्त मंचन मे भाग लेते हुए इ.ल.सी कैंपस एम्बैसडर यश सिंह, मनीष गेधर, सचिन राजपुरोहित, सुरेश बरोर व रोहन ने सी विजल एप, मतदान व युवा शक्ति, अधिकतम मतदान, मेरा वोट मेरा अधिकार, मेरा वोट मजबूत लोकतंत्र का आधार जैसा विषयो पर सभी का ध्यान आकृष्ट किया l प्रभारी डॉ साधना भंडारी ने महाविद्यालय के युवा विद्यार्थियो को अपने मत के विवेकपूर्ण प्रयोग की सलाह दी l
Add Comment