दुःख की इस घड़ी में सरकार साथ खड़ी है: श्री मेघवाल
बीकानेर, 15 अप्रैल। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री ने श्री गोविंद राम मेघवाल शनिवार को ग्राम पंचायत नाडा के चक 8 सीएम पहुंचे और यहां डिग्गी में डूबने से मृत बच्चों के परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से एक लाख रुपए सहायता राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए और उपखंड अधिकारी सीता शर्मा सहित अन्य अधिकारियों को नियमानुसार अन्य सहायता उपलब्ध करवाने के लिए भी निर्देशित किया। उल्लखेनीय है कि शुक्रवार को 8 सीएम में हुई दुःखद घटना में तीन बच्चों की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई थी। शनिवार को आपदा प्रबंधन मंत्री वहां पहुंचे और सांत्वना प्रकट की।
Add Comment