गंगाशहर नागरिक परिषद, चिकित्सालय अधीक्षक सहित स्टॉफ ने किया प्राचार्य का स्वागत एवं अभिनंदन
दिनांक 16 मार्च, बीकानेर. सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने शनिवार 16 मार्च से राजकीय सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर मे अपनी साप्ताहिक ओपीडी सेवाएं देना प्रारम्भ कर दी है. इस क्रम मे शनिवार को डॉ. सोनी ने श्वसन रोग से सम्बंधित करीब 47 मरीजों को देखकर उनका उपचार किया. इस दौरान गंगाशहर नागरिक परिषद के अध्यक्ष जतनलाल दुग्गड़, कनक चौपड़ा, सम्पत दुग्गड़, सोहन लाल चौधरी, विनीत चौधरी तथा चिकित्सालय स्टॉफ से अधीक्षक डॉ. मुकेश वाल्मीकि, डॉ. अभिषेक व्यास, मोहन लाल मोदी, कल्पना यादव, मनोज पन्नू, आदि ने प्राचार्य डॉ. सोनी का स्वागत किया. प्राचार्य डॉ. सोनी की ओपीडी सेवाओं के दौरान श्वसन रोग विभाग के कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. विजय कच्छावा का विशेष सहयोग रहा. इस दौरान रवि बजाज एवं विनय थानवी साथ रहे.
Add Comment